पुलिस कस्टडी डेथ मामले में 11 पुलिस कर्मी पर मुकदमा
चौकी इंचार्ज समेत 11 के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया एक्शन
शरद कौशिक ब्यूरो आज का मुद्दा :
ख़ुर्जा : बुलंदशहर की खुर्जा कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल, चौकी इंचार्ज समेत 11 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कस्टडी डेथ मामले में तत्कालीन कोतवाल खुर्जा और चौकी इंचार्ज समेत 11 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
गत छह दिसंबर 2020 को खुर्जा के कनेनी निवासी की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर खुर्जा के तत्कालीन थाना प्रभारी मिथलेश उपाध्याय, जंक्शन चौकी प्रभारी बहादुर सिंह समेत 11 लोगों पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। मृतक के परिजनों ने तत्कालीन थाना प्रभारी पर अवैध हिरासत में रखकर हत्या का आरोप लगाया है। हाईकोर्ट के आदेश पर बुलंदशहर एसीजेएम की जांच के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी समेत 11 लोगों पर यह कार्रवाई हुई है।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव कनैनी में पुलिस ने युवती को भगाने के आरोप में युवक सोनू पुत्र घुरमल सिंह को गिरफ्तार किया था। उसके पिता द्वारा दर्ज एफआईआर में बताया गया कि सोनू और गांव की एक युवती प्यार करते थे। भूल वश वह दोनों भाग गए। इसके बाद युवती के पिता द्वारा उसके बेटे सोनू पर एफआईआर दर्ज कराई गई। सोनू को पुलिस द्वारा बागपत से पकड़ लिया गया।
तत्कालीन कोतवाली प्रभारी, चौकी इंचार्ज ने युवती के परिजनों के कहने पर सोनू की बुरी तरह पिटाई की। इससे उसकी मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम करवाए उसके शव को जला दिया गया। हाईकोर्ट के आदेश पर सीजेएम द्वारा की गई जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर हुई है।
तत्कालीन खुर्जा कोतवाल मिथिलेश उपाध्याय, चौकी प्रभारी जंक्शन बहादुर सिंह, दरोगा रामसेवक, अनिल चौधरी निवासी गांव कनेनी, जगदीश चौधरी, विनीत, मनीष, राजीव, प्रद्युमन, सत्यप्रकाश और मुकेश सभी निवासी गांव कनेनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।