एलपीजी सिलेंडर की अवैध रिफलिंग से घर में लगी आग

गाजियाबाद, 07 जून ()। एलपीजी सिलेंडर की अवैध रिफलिंग के दौरान भोपुरा के पास गगन विहार में एक मकान में आग लग गई।

एलपीजी सिलेंडर की अवैध रिफलिंग से घर में लगी आग

गाजियाबाद,  एलपीजी सिलेंडर की अवैध रिफलिंग के दौरान भोपुरा के पास गगन विहार में
एक मकान में आग लग गई। कुछ देर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के दौरान ही
दुकान के ऊपर मकान मालिक के चार परिजनों को स्थानीय लोगों ने सकुशल निकाल लिया।

सूचना पर पहुंची
दमकल ने आग पर काबू पाया।

आग की चपेट में आने से मकान मालिक झुलस गया है, उसे दिल्ली के अस्पताल
में भर्ती कराया गया है। दमकल को आग बुझाने के लिए मकान की दीवार को दो जगह से तोड़ना भी पड़ा।


टीला मोड़ थानाक्षेत्र में गगन विहार स्थित 25 फुटा रोड पर नरेश कुमार परिवार समेत रहते हैं।

दमकलकर्मियों के
मुताबिक नरेश मकान के भूतल पर एलपीजी सिलेंडर की अवैध रिफलिंग का काम करता है।

मकान में नीचे उसने
दुकान बनाई हुई है जबकि ऊपरी मंजिल पर आवास है।

मकान में जाने का रास्ता भी दुकान से ही दिया गया है।
दमकल को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि गैस की अवैध रिफिलिंग के दौरान दुकान में लगी आग ने पूरे मकान


को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही मकान में रह रहे नरेश की पत्नी,
बेटी व दो बेटों को आसपास के लोगों ने किसी प्रकार बाहर निकाला।

दमकल की दो गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे की
मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस दौरान आग की चपेट में आने से नरेश कुमार झुलस गया, जिसे उपचार
के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भर्ती कराया गया है।


तीन सिलेंडर में हुए धमाके, पांच सिलेंडर बच गए
नरेश के मकान में रिफलिंग के दौरान आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

दमकल अधिकारियों का
कहना है कि रिफलिंग के दौरान गैस लीक होने पर बिजली का शार्ट सर्किट, माचिस या बीड़ी-सिगरेट इसकी वजह


हो सकता है। मौके पर तीन छोटे सिलेंडरों में धमाके भी हुए हैं। हालांकि पांच सिलेंडर बच गए। सिलेंडर बड़े होते तो
क्षेत्र में हादसा भी बड़ा हो सकता था।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा
हादसा बड़ा हो सकता था। मौके पर पांच-छह छोटे सिलेंडर सुरक्षित मिले हैं।