प्रधानमंत्री ने नवरोज पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, 21 मार्च ( पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने नवरोज पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, 21 मार्च ( पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने


मंगलवार को सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी के बेहतर स्वास्थ्य व समृद्धि की
कामना की।


उन्होंने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, ‘‘नवरोज मुबारक! इस शुभ अवसर पर मैं सभी की खुशी
और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

आने वाला वर्ष अधिक समृद्धि लाए और हमारे समाज
में एकजुटता की भावना को आगे बढ़ाए।’’

मध्य एशियाई मूल के पारसी समुदाय के लोग 21 मार्च को नवरोज मनाते हैं। पारसी समुदाय देश
की सबसे कम आबादी वाले अल्पसंख्यक समुदायों में से एक है।

सरकार ने पारसी समुदाय की
जनसंख्या में इजाफे के प्रोत्साहन के लिए ‘जियो पारसी योजना’ भी चला रखी है।