फिरोजाबाद जिले की हॉट सीट सिरसागंज फसी त्रिकोणीय संघर्ष में सपा भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर
फिरोजाबाद, 14 फरवरी ( फिरोजाबाद जिले में कुल 5 विधानसभा सीट हैं किंतु सिरसागंज विधानसभा सीट सबसे अहम और हॉट सीट मानी जा रही हे
फिरोजाबाद, 14 फरवरी फिरोजाबाद जिले में कुल 5 विधानसभा सीट हैं किंतु सिरसागंज
विधानसभा सीट सबसे अहम और हॉट सीट मानी जा रही हे
क्योंकि यहां पर मुलायम सिंह के रिश्ते में समधी
भाजापा प्रत्याशी हरि ओम यादव चुनाव मैदान है जो दो बार सिरसागंज शीट से समाजवादी पार्टी के विधायक भी है
किंतु इस बार उन्होंने भाजापा का दामन थाम कर यहां कमल खिलाने का बीड़ा उठाया है।
वही अखिलेश यादव के
दौरे ने यादव मतदाता समाजवादी पार्टी की ओर झुक सकता है इसके अलावा बसपा के समाजसेवी युवा प्रत्याशी
पंकज मिश्रा भी कड़ी टक्कर देने की स्थिति में आते जा जा रहे हैं।
जिले में कुल 5 विधानसभा सीटों मैं से वर्ष
2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि सिरसागंज विधानसभा सीट मोदी लहर
के बावजूद हरिओम यादव ने जीत कर सपा का खाता बरकरार रखा था
सिरसागंज विधानसभा सीट इस बार
हरिओम यादव के भा जा पा में शामिल होने से विशेष चर्चा में है हरिओम यादव का दावा है कि जिले की 5
विधानसभा सीट पर कमल खिलेगा और समाजवादी पार्टी का जिले से पूरी तरह सफाया हो जाएगा।
सिरसागंज
विधानसभा सीट 2012 के चुनाव में अस्तित्व में आई थी तो पहली बार हरिओम यादव ने समाजवादी पार्टी के
प्रत्याशी के रूप में यहां से चुनाव जीतकर सपा का परचम लहराया था जिससे उन्होंने 2017 के चुनाव में बरकरार
रखा था किंतु राजनीतिक उठा पटक के बीच प्रोफेसर रामगोपाल यादव से उनकी तल्खी बढ़ गई
और वह शिवपाल
यादव के समर्थन में समाजवादी प्रगतिशील पार्टी में शामिल हो गए थे वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने
शिवपाल यादव का सास दिया था।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी में शामिल
होने के बाद हरिओम यादव ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी
प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में जनता के सामने हैं।
सिरसागंज विधानसभा सीट यादव जाति के मतदाता
बाहुल्य सीट है इसलिए इससे विशेष रुप से समाजवादी पार्टी का मजबूत किला माना जाता है
किंतु हरिओम यादव
की भी जनता पर अपनी पकड़ है यहां से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है किंतु सही रूप में भाजपा प्रत्याशी के
सामने समाजवादी पार्टी के सर्वेश सिंह और बसपा के पंकज मिश्रा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई चल रही है।
पंकज
मिश्रा 2012 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ कर करीब 30, हजार वोट पाने में कामयाब रहे थे
इस बार उनके साथ पार्टी का भी वोट बैंक है
। यादव मतदाताओं के बोर्ड विभाजन का लाभ भी उन्हें मिल सकता
है, राजनीतिक चक्रव्यूह में फंसे मुलायम सिंह के समधी। इस सीट पर निर्णायक भूमिका यादव मतदाता निभाएंगे
यादव मतदाताओं की खींचतान के लिए हरिओम यादव और सर्वेश सिंह बराबर जोर आजमाइश कर रहे हैं
समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी क्षेत्र में मतदाताओं को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का
समर्थन करने और भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव का पुरजोर विरोध करने का आवाहन कर रहे हैं
इसके अलावा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने रिश्तेदार भ ज पा प्रतयाशी को क्षेत्र के मतदाताओं
से नकारने की अपील की गई माना जा रह अखिलेश यादव की अपील भाजपा प्रतयाशी पर भारी पड़ सकती है वही
मंगलवॉर को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में माहौल बनाने के लिए जनसभा करेगे।