जनपद महाराजगंज* *शारदा गैंगरेप मर्डर मे बीस लाख मुआवजा व थानाध्यक्ष सहित एसपी के विरुद्ध विभागीय जांच की मांग अमित चौबे सपा नेता।*

इस घटना को छिपाने के लिए तात्कालिक थानाध्यक्ष द्वारा मीडिया को बताया गया कि उस बच्ची की मौत जानवर के काटने से हुई हैं इस बात पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था क्योंकि मृतक बालिका जिसका नाम शारदा उम्र लगभग दस वर्ष नग्नावस्था मे रेहरवा अण्डरपास

थाना बृजमनगंज / महराजगंज महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज में एक सप्ताह पूर्व हुई बेहद ही दलित गरीब परिवार की अबोध मासूम बच्ची के साथ तीन लोगों द्वारा गैंगरेप कर साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से उसके प्राइवेट पार्ट को काटकर निर्मम हत्या कर दिया था । इस घटना को छिपाने के लिए तात्कालिक थानाध्यक्ष द्वारा मीडिया को बताया गया कि उस बच्ची की मौत जानवर के काटने से हुई हैं इस बात पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था क्योंकि मृतक बालिका जिसका नाम शारदा उम्र लगभग दस वर्ष नग्नावस्था मे रेहरवा अण्डरपास के नीचे पडा था जबकि आज तक जानवर द्वारा किसी को मारने की घटना नहीं घटी तथा यदि जानवर काटता तब भी वह चिखती चिल्लाती भागने की कोशिश करती तथा उसके शरीर पर कपडे होते प्रथ दृष्टया दुष्कर्म कर हत्या का मामला साफ प्रतीत हो रहा था | पीएम रिपोर्ट से पहले ही थानाध्यक्ष द्वारा मृतक के परिजनों से सादे कागज पर अंगूठा लगवाकर लिखे कि जानवर ने मार डाला है । तब फरेंदा क्षेत्र समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित चौबे को घटना की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता को ट्वीट कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की अपील की । घटना के दूसरे दिन पीएम रिपोर्ट में भी डाक्टर द्वारा जानवर द्वारा मारे जाने की पुष्टि की जाती हैं । इस संबंध में मीडिया द्वारा कुछ भी पूछे जाने पर एसपी द्वारा जवाब नहीं दिया जाता है लेकिन पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह द्वारा परिजनों की तहरीर लेकर अज्ञात के विरुद्ध 302 का मुकदमा दर्ज किया जाता है।सपा नेता अमित चौबे द्वारा फेसबुक के माध्यम से इस हत्याकांड को उजागर करने की बात की जाती हैं तो उनका फेसबुक एकाउंट ब्लाक कराकर पुलिस अधीक्षक द्वारा डीजीपी सहित उच्च अधिकारियों को मैसेज किया जाता है कि थाना क्षेत्र बृजमनगंज में कल दिनांक 18/10/2021 को जंगल में एक 10 वर्ष की बालिका का जानवरों द्वारा खाया शव प्राप्त हुआ था जिसका पोस्टमार्टम कराया गया था पोस्टमार्टम में भी मृत्यु का कारण जानवरों के काटने से होना पाया गया आज मृतका के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर तहरीर दी गई इस पर मुकदमा अपराध संख्या 241 / 2021 धारा 302 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा किया गया कृपया असत्य और भ्रामक खबर ना फैलाएं असत्य भ्रामक खबर फैलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी । तत्कालीन थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह का ट्रांसफर कर पी आर ओ बना दिया जाता है उक्त बातें सपा नेता अमित चौबे ने शनिवार को बृजमनगंज प्रेसवार्ता के दौरान कहा एवं उसके प्रमाण भी दिखाया । दूसरे दिन सर्विलांस टीम को इस केस की जिम्मेदारी सौंपी जाती हैं । जिन्होंने अपनी कार्यकुशलता से 48 के अंदर हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया उन्होंने अपना जूर्म कबूला उन लोगों द्वारा छिपाये गए साक्ष्य मृतका के कपडे भी पुलिस ने बरामद किया । उन्होंने कहा कि यह बड़े ही दुख की बात है इतनी बड़ी घटना क्षेत्र में घट जाती हैं और गरीबों का हमदर्द बनने का नाटक करने वाले नारी सुरक्षा नारी सम्मान की बात करनेवाले सत्ताधारी पार्टी का कोई भी क्षेत्रीय नेता उस पीड़िता को न ही देखने गया और न ही उसको न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से मांग की । उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब शुरू से ही झूठ की राजनीति करते रहे हैं समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब मजबूर दलित पिछड़ा समाज के लिए लडता रहा है आगे भी लडता रहेगा । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित चौबे , विनोद तिवारी , विनोद जायसवाल , मदद गोपाल ने मृतक बालिका शारदा के परिजनों को न्याय दिलाने में पूरा प्रयास किया और उनका प्रयास रंग लाया मासूम बच्ची शारदा को मिला इंसाफ । क्षेत्र के लोगों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया । सपा नेता अमित चौबे ने मृतका के परिजनों के लिए ₹ 2000000 ( बीस लाख मुआवजा तथा इस केस को दबाने में दोषी पूर्व थाना अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह एवं पीएम रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर पर उचित कार्यवाही की मांग की एवं अपने उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी देने वाले एसपी की उच्च स्तरीय जांच की मांग की !