बुलंदशहर में हथियारों का ज़खीरा बरामद
हिस्ट्रीसीटर होने के साथ टॉप टेन अपराधी है हथियारों का सौदागर

तमंचे व हथियार बनाने के उपकरण भी पुलिस ने किए बरामद*
क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गुलावठी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस को अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार अकबरपुर झोझा रोड पर आम के बाग में अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री चलाई जा रही थी।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुलावठी की पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की कार्यवाही की। गुलावठी पुलिस ने आरोपी मुंशी उर्फ मटरु की निशानदेही पर 13 तमंचे, 3 जिंदा कारतूस, 6 नाल , हथियार बनाने के उपकरण, गैस सिलेंडर वेल्डिंग मशीन आदि सामान बरामद किया।
थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी से की गई पूछताछ में उसने बताया कि लोकसभा चावन को लेकर तमंचों की भरी मांग आ रही थी। जिसके चलते आर्थिक लाभ कमाने के लिए आरोपी द्वारा तमंचे तैयार किया जा रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी गुलाब की थाना क्षेत्र का हिस्ट्री सीटर व टॉप 10 बदमाश है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा है।
*पुलिस ने भारी मात्रा में पड़ा असलाह*
थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी एक बाग में तमंचों की फैक्ट्री संचालित की जा रही है।
मुख बेटा सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही में आरोपी की निशानदेही पर 13 बने तमंचे व 10 अध बने तमंचे, 6 नाल, तमंचे बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।