एडीओ कृषि विभाग प्रेमचंद शर्मा को सेवानिवृत होने पर दी स्टाफ सहित ब्लॉक कर्मियों ने विदाई

एडीओ कृषि विभाग प्रेमचंद शर्मा को सेवानिवृत होने पर दी स्टाफ सहित ब्लॉक कर्मियों ने विदाई

एडीओ कृषि विभाग प्रेमचंद शर्मा को सेवानिवृत होने पर दी स्टाफ सहित ब्लॉक कर्मियों ने विदाई

शिकारपुर। रविवार 31 मार्च को एडीओ कृषि विभाग प्रेमचंद शर्मा खंड विकास कार्यालय की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गये। जिनका विदाई समारोह खंड विकास कार्यालय शिकारपुर पर आयोजित किया गया | विदाई समारोह में बीडीओ विभोर गुप्ता द्वारा शॉल उड़ाकर व फूल माला पहनाकर उनके द्वारा किये गए कार्य की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। ब्लॉक के समस्त स्टाफ ने उन्हें फूल मालाएं एवं रामायण, छाता आदि उपहार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर बीडीओ विभोर गुप्ता एडीओ पंचायत शेरपाल सिंह लेखाकार राजबहादुर सिंह अंकित कुमार तौहीद खान सचिव नरसिंह राव भारती सचिव मोहित कुमार सचिव सत्यप्रकाश गौतम सचिव विपिन मीणा मोहनलाल राकेश चौधरी जसवीर सिंह नत्थी सिंह नपेंद्र सिंह आसिफ खान कृषि विभाग से विकास राठी अमन पाल सिंह देवेंद्र सिंह सोमपाल सिंह कपिल कुमार आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।