बाल विकास परियोजना अधिकारी दनकौर संध्या सोनी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एक्चर में किया निरीक्षण
जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतमबुद्धनगर पूनम तिवारी के निर्देशों के क्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आज वीएचएसएनडी सत्र का प्राथमिक विद्यालय एक्चर में निरीक्षण किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी दनकौर संध्या सोनी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एक्चर में किया निरीक्षण
जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतमबुद्धनगर पूनम तिवारी के निर्देशों के क्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आज वीएचएसएनडी सत्र का प्राथमिक विद्यालय एक्चर में निरीक्षण किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी दनकौर संध्या सोनी बताया कि निरीक्षण के समय एएनएम संघिमल व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सविता उपस्थित मिली, जिनके द्वारा ड्यू लिस्ट के अनुसार २० बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा था एवं पोषण कॉर्नर, जीएमडी आंगनवाड़ी द्वारा प्रदर्शित किया गया।
उन्होंने बताया कि एएनएम व आशा आंगनवाड़ी को संचारी और दस्तक अभियान की पूर्ण जानकारी थी। निरीक्षण के दौरान एएनएम व आशा ने बताया कि पी0एम0एम0वी0वाई0 का अभी तक कोई फॉर्म नहीं भरा गया है। एएनएम द्वारा बताया गया ७ वेब परिवार है, जिनके यहाँ (माह के दूसरे शनिवार) को टीकाकरण प्रस्तावित है।
मुख्य सेविका ऊषा व किरन-अदिति पी0एम0एम0वी0वाई0 से पुनः बात कर फ़ार्म भरवाने एवं सत्र पर पहुँच कर वेब परिवार को समझाने, टीकाकरण में आंगनवाड़ी का सहयोग करने के निर्देश दिए गए।