बिना परमिशन के सगाई में तेज आवाज में डीजे बजा रहे 2 लोग गिरफ्तार
गाजियाबाद, । बिना परमिशन के सगाई समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाने पर मधुबन बापूधाम पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गाजियाबाद, । बिना परमिशन के सगाई समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाने
पर मधुबन बापूधाम पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्चों के बोर्ड पेपर होने के बावजूद
रईसपुर के खेल स्टेडियम के नजदीक ही टेंट लगाकर बजाए जा रहे डीजे की शिकायत पुलिस से की
गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रईसपुर में 23 फरवरी को आधी रात के बाद भी खेल
स्टेडियम के पास में खुले स्थान पर डीजे बज रहा था। बच्चों के बोर्ड की परीक्षाये चल रही है। इसके
बाद भी आधी रात को तेज आवाज में डीजे बंद कराने के लिए पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस
मौके पर पहुंची तो अंकुर पुत्र हरबीर निवासी ग्राम रईसपुर के यहां सगाई का कार्यक्रम था। पुलिस
बल के पहुंचते ही डीजे बजाने वाले बन्द करके भाग गये। पुलिस ने डीजे को जब्त कर लिया और
मौके पर मौजूद नकुल चौधरी पुत्र सतीश चौधरी और सुमित चौधरी पुत्र तेजवीर सिंह को गिरफ्तार
कर लिया। दोनों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण (नियमन व नियंत्रण) नियम 2000 की धारा 5 और 6 के
अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।