बेखौफ़ चल रहा खनन का काला कारोबार

फिरोजाबाद। प्रशासन के लाख दावों के बाद भी जिले में खेतों से अवैध मिट्टी खनन जारी है। मशीनें लगाकर खेतों से धड़ल्ले से मिट्टी खनन किया जा रहा है। खनन के बाद ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर मुख्य मार्गों से मिट्टी गंतव्य तक पहुंचाई जा रही है और जिम्मेदार तमाशबीन बने रहते हैं।

बेखौफ़ चल रहा खनन का काला कारोबार

फिरोजाबाद। प्रशासन के लाख दावों के बाद भी जिले में खेतों से अवैध मिट्टी खनन जारी है। मशीनें लगाकर खेतों से धड़ल्ले से मिट्टी खनन किया जा रहा है।

खनन के बाद ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर मुख्य मार्गों से मिट्टी गंतव्य तक पहुंचाई जा रही है और जिम्मेदार तमाशबीन बने रहते हैं।

प्रशासन भले ही अवैध खनन पर रोक लगाने का दावा करे, लेकिन खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। खनन रोकना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है।

खनन माफिया के वाहन खेतों से मिट्टी का खनन कर पूरे दिन सड़कों पर  फर्राटा भरते देखे जा रहे हैं। जनपद के थाना लाइनपार, मटसेना तथा बसई मोहम्मदपुर सहित कई अन्य थाना क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। खनन  माफिया

अंधेरा होते ही बुल्डोजर लेकर पहुंच जाते हैं और मिट्टी को खोदकर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर मुख्य मार्गों से गंतव्य तक पहुंचाने में जुट जाते हैं। इसी तरह प्रतिदिन किसी न किसी गांव के पास मिट्टी का अवैध खनन होता देखा जा रहा है। इस क्षेत्र में मिट्टी खनन

माफियाओं का जाल सा फैला हुआ है जिन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही पुलिस का। खेतों से खनन कर मुख्य मार्गों से होकर मिट्टी की ट्रैक्टर ट्रालियों से दिन में खुलेआम हो रही ढुलाई से कहीं न कहीं जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।


वहीं मामले की जानकारी के लिए जब खनन निरीक्षक गोविंद मौर्या से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया। अब ऐसे में इन सवालों के जबाब आखिर कौन देगा?