माता कंठी देवी के मठों की पूजा करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्राचीन काल से होली पर्व के बाद पहले रविवार को वैरा फिरोजपुर रोड स्थित माता मंशा देवी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु कंठी देवी माता के मठों की पूजा करने पहुंचते हैं।

माता कंठी देवी के मठों की पूजा करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

विधि विधान से की गई पूजा अर्चना*

स्याना नगर के वैरा रोड स्थित माता मंशा देवी मंदिर में रविवार को दिन निकलते ही माता कंठी देवी के मठों की पूजा करने भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रद्धालुओं ने माता के मठों पर दूध, जल और प्रसाद चढ़ा कर मनौतियां मांगी। प्राचीन काल से होली पर्व के बाद पहले रविवार को वैरा फिरोजपुर रोड स्थित माता मंशा देवी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु कंठी देवी माता के मठों की पूजा करने पहुंचते हैं।

*प्राचीन काल से होली पर्व के बाद पहले रविवार को की जाती है विशेष पूजा*

प्राचीन काल से ही होली पर्व के बाद पहले रविवार को माता मंशा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने भीड़ उमड़ती है। दूर दराज से श्रद्धालुओं का तांता लगता है। माता मंशा देवी की विशेष मान्यता है। विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर श्रद्धालु मनौतियां मांगते हैं।

मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई मनौती पूरी होती है। इसके साथ ही परिसर में एक दिवसीय मेले का भी आयोजन होता है। मेले में झूले, खेल, तमाशा, जिमनास्टिक आदि मनोरंजन के अलावा मिट्टी के बर्तन, खिलौनों की दुकान, चांट, पकोड़े और फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स में भीड़ लग गई।

सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस तैनात रही। महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई। मंदिर जाने वाले मार्गों पर पुलिसकर्मियों ने पैनी नजर रखी।