मकर संक्रांति व महाकुंभ पर्व पर सुंदरकांड का हुआ पाठ

अनूपशहर: कस्बे के मौहल्ला इमली बाजार में मकर संक्रांति तथा महाकुंभ के पर्व पर रामभक्तों ने सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का भव्य एवं दिव्य आयोजन कराया।

मकर संक्रांति व महाकुंभ पर्व पर सुंदरकांड का हुआ पाठ

मकर संक्रांति व महाकुंभ पर्व पर सुंदरकांड का हुआ पाठ 

अनूपशहर: कस्बे के मौहल्ला इमली बाजार में मकर संक्रांति तथा महाकुंभ के पर्व पर रामभक्तों ने  सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का भव्य एवं दिव्य आयोजन कराया। जिसमें सुंदरकांड का संगीतमय पाठन  सौरभ गौड़, जयप्रकाश सिंह, दिनेश चौहान, वैभव गोयल आदि ने किया।  सुंदरकांड के समापन के बाद भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।

राजकुमार गिरी,व्यासीराम, पवन अग्रवाल,श्याम रस्तोगी, डालचंद शर्मा,  अनिल गौड़,गोविंद अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, पराग गर्ग,यश ठाकुर आदि मौजूद रहे।