*माता मंदिर समिति द्वारा लगवाई गई ठंडी प्याऊ का सदर विधायक ने किया उद्घाटन

माता समिति कमेटी ने भी कहा कि ऐसे धर्म के कार्य समाज में होते रहने चाहिए, माता समिति के कमेटी के लोग हमेशा जन सेवा कार्य करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे।

*माता मंदिर समिति द्वारा लगवाई गई ठंडी प्याऊ का सदर विधायक ने किया उद्घाटन

*पवनेश(सोनू कौशिक )आज का मुद्दा* 

बुलन्दशहर। आज अंसारी रोड मालवीय मार्ग स्थित प्रसिद्ध माता मंदिर में धर्मार्थ सेवा हेतु ठंडी पानी की मशीन माता मंदिर समिति द्वारा लगवाई गई जिसका उद्घाटन सदर के लोकप्रिय विधायक प्रदीप चौधरी जी ने पूजा अर्चना कर विधिवत किया।


इस अवसर पर सदर विधायक प्रदीप चौधरी जी ने बताया कि भीषण गर्मी में यह इलेक्ट्रॉनिक ठंडे पानी की मशीन सभी लोगों की प्यास बुझाने का काम करेगी और ऐसे धर्मार्थ के कार्य समाज में होते रहने चाहिए।

मैं हमेशा जन सेवा में पूरे तन मन धन से आपके साथ हूं आपका विधायक आपके द्वार है जन-जन की समस्याओं को सुलझाने के लिए और हर व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं को पहुंचाने के लिए मैं हमेशा कार्य करता रहूंगा।

माता मंदिर समिति का मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे उद्घाटन के लिए बुलाया और मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो धर्मार्थ का कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के लिए कार्य कर रही है।


माता समिति कमेटी ने भी कहा कि ऐसे धर्म के कार्य समाज में होते रहने चाहिए, माता समिति के कमेटी के लोग हमेशा जन सेवा कार्य करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चंद्र भूषण मित्तल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक डॉक्टर वीरेंद्र गर्ग, व्यापार मंडल से नीरज जिंदल जी, अंकुर अग्रवाल जी, नीरज बंसल, स्वर्णकार समाज के युवा राष्ट्रीय महामंत्री अभिनव वर्मा, भाजपा नेता लवकुश चौधरी व माता मंदिर समिति के सदस्य राजकुमार अग्रवाल, पत्रकार चंद्र भूषण मित्तल, राहुल सिंह, मधु मित्तल, प्रदीप अग्रवाल , संजय मित्तल , मनोज मित्तल, हिमांशु अग्रवाल, निशांत शर्मा, डब्बू लाल कौशिक, मुकुल शर्मा ल, तरुण गोयल जी, दिव्या अग्रवाल, कपिल बंसल मुख्य रूप से रहे।