आपसी रंजिश का बदला लेने के लिये युवक की सूआं घोंपकर हत्या
नई दिल्ली, 04 मई उत्तर पश्चिमी जिले के भारत नगर इलाके में आपसी रंजिश का बदला लेने के लिये एक युवक के घर के बाहर उसकी बर्फ काटने वाले सूआं और डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी।
नई दिल्ली, 04 मई उत्तर पश्चिमी जिले के भारत नगर इलाके में आपसी रंजिश का बदला लेने के
लिये एक युवक के घर के बाहर उसकी बर्फ काटने वाले सूआं और डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। जबकि उसके
भाई को भी इसी तरह से गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर
रही है। पुलिस आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी कर उनको पकड़ने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान पवन जबकि घायल की पहचान पंकज के रूप में हुई है। पंकज कबीर
नगर इलाके में रहता है। पंकज ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह फैक्टरी में नौकरी करता है। दो मई की
रात साढ़े 11 बजे वह बीयर पीने के बाद रेलवे लाईन की तरफ से पैदल ही अपने घर जा रहा था। इलाके में रहने
वाला कमल उसको मिला। जिसने उसे देखते ही गाली देनी शुरू कर दी।
दीवाली से कमल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसने गाली देने से मना किया। दोनों की हाथापाई में
कमल सडक़ पर गिर गया। कमल ने मनीष और भाई अभिषेक उर्फ गोलू को बुला लिया। तीनों ने उसकी बुरी तरह
से पिटाई की। भाई पवन को मामले की जानकारी मिली। वह मौके पर पहुंचा। झगड़े को शांत करवाने के बाद वह
उसे घर पर ले आया।
कुछ देर बाद जब दोनों घर पर मौजूद थे। तीनों एक बार फिर से घर पर आए। तीनों गाली देकर दोनों को बाहर
बुलाने की कोशिश कर रहे थे। मनीष के हाथ में बर्फ काटने वाला सूआं और कमल के पास डंडा था। पवन उनको
समझाने के लिये बाहर आया। तीनों ने भाई की बुरी तरह से पिटाई की। मनीष ने भाई पर सूआं से कई वार किये।
जब वह भाई को बचाने के लिये आया। तीनों ने उसको भी पकड़कर लात घूसों और डंडों से पीट पीटकर अधमरा
कर दिया। उसके भी मनीष ने आंख,पैर और गाल आदी पर वार किये। दोनों भाई को खून से लथपथ हालत में कर
दिया।
पुलिस को किसी ने फोन कर वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को दीपचंद बंधू अस्पताल
में भर्ती कराया। पवन को डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। बीते मंगलवार को पवन की हालत खराब
होने लगी। उसको बाड़ा हिन्दू राव अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने भाई को प्राथमिक उपचार के बाद मृत
घोषित कर दिया।