मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर 9.50 लाख ठगे

नोएडा, 24 दिसंबर (। साइबर ठगों ने महिला इंजीनियर के साथ मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर विदेश से गिफ्ट भेजने के बहाने 9.50 लाख रुपये की ठग कर ली। आरोपी ने खुद को एयरपोर्ट पर कस्टम और मनी लांड्रिंग के मामले में फंसा होने की बात कहकर ठगी की।

मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर 9.50 लाख ठगे

नोएडा, 24 दिसंबर  साइबर ठगों ने महिला इंजीनियर के साथ मैट्रिमोनियल साइट पर
दोस्ती कर विदेश से गिफ्ट भेजने के बहाने 9.50 लाख रुपये की ठग कर ली। आरोपी ने खुद को


एयरपोर्ट पर कस्टम और मनी लांड्रिंग के मामले में फंसा होने की बात कहकर ठगी की। इसको लेकर
पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।


सेक्टर-62 निवासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह एक आईटी
कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड


किया था। यहां पर उनकी दोस्ती वेद अरोड़ा नाम के युवक से हुई। दोनों के बीच व्हाट्सऐप पर बात
होने लगी। आरोपी ने खुद को अमेरिका की एक नामी कंपनी में आईटी प्रोफेशनल बताया। आरोपी ने


युवती से कहा कि वह तीन साल के एक प्रोजेक्ट के लिए फिलस्तीन की गाजा जा रहा है। इसके कुछ
दिन बाद आरोपी ने युवती से शादी करने की बात कही। आरोपी ने बताया उनके परिवार में सिर्फ


एक चाचा हैं। वह भारत में रहते हैं। आरोपी ने युवती ने कहा कि वह उसके परिजनों से मिलना
चाहता है। एयर टिकट बुक करने को लेकर आरोपी ने युवती से कहा कि वह उसका टिकट बुक कर


दे। उसने कहा कि उसके अकाउंट में सिक्योरिटी कारण से रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं। इस पर


युवती ने आरोपी के खाते में 85 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। युवती को भरोसे में लेने के लिए
उसने उसके पास टिकट की फोटो भी भेजी।


दो दिन बाद युवती के पास एक महिला ने कॉल की। उसने कहा कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट से
कस्टम अधिकारी बात कर रही है। महिला ने कहा कि उन्होंने वेद अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।


उनके पास करीब 8 करोड़ रुपये कीमत के विदेशी मुद्रा और आभूषण है। महिला ने युवती से कहा कि
वेद पर गैर कानूनी गतिविधि और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इसके बाद एक अन्य आरोपी


ने कस्टम अधिकारी बनकर बात की। उसने मामले को खत्म करने के लिए युवती से 9.50 लाख


रुपये ठग लिये। जब आरोपियों ने और पैसों की मांग की तो पीड़िता को ठगी का पता चला। पुलिस
ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।