मोदी ग्रुप के डाटा हैकिंग की जांच साइबर पुलिस करेगी
नोएडा, 09 फरवरी (। डॉ. केएन मोदी ग्रुप के संस्थानों का डाटा हैक करने का मामला नोएडा साइबर क्राइम थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है।
नोएडा, 09 फरवरी ( डॉ. केएन मोदी ग्रुप के संस्थानों का डाटा हैक करने का मामला
नोएडा साइबर क्राइम थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है। अब थाना पुलिस मामले की जांच करेगी।
पूरे प्रकरण को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। डॉ. केदारनाथ मोदी फाउंडेशन 12
शिक्षण संस्थानों को संचालन करती है। डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन के अधिकृत पैनल ने गाजियाबाद
पुलिस को तहरीर दी गई थी कि 29 अगस्त को फाउंडेशन का डाटा साइबर अपराधियों ने हैक कर
लिया। हैकर ने ईमेल संदेश से डाटा हैक होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लॉकबीट ब्लैक वायरस से
डाटा हैक किया था। साइबर अपराधियों ने हैक कर आठ करोड़ रुपये की मांग की थी। रकम नहीं देने
पर आगे भी डाटा हैक करने की धमकी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट सहित
अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। अब इस मामले को जांच के लिए नोएडा साइबर क्राइम थाना
पुलिस के पास ट्रांसफर किया गया है। इस मामले में आगे की जांच साइबर थाना पुलिस करेगी।
थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि मामले से जुड़ी जांच को थाने भेजा गया है। इस मामले की
जांच के लिए विशेष टीम को लगाया जाएगा।