अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाकर नगर वासियों को किया जागरूक
जागरूकता अभियान 1 फरवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक 15 दिन चलाया जाएगा
*अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाकर नगर वासियों को किया जागरूक*
( *आज का मुद्दा ब्यूरो, राजा मौर्य* )
*(दादरी* )08 फरवरी को वार्ड संख्या 12 में डोर टू डोर अभियान चलाया गया, नगर वासियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में जागरूक किया गया
यह जागरूकता अभियान 1 फरवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक 15 दिन चलाया जाएगा ,जिसके बाद सुरक्षा उपविधि अनुसार नियम तोड़ने वाले के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा !
अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला द्वारा बताया गया कि घर से ही कूड़े को अलग-अलग करके और डोर टू डोर कलेक्शन की गाड़ियों को दें जिसमें हरा डस्टबिन में गीला कचरा जैसे रसोई से निकल ले चाय की पत्ती अंडे के छिलके सब्जी के छिलके व नीले डस्टबिन में सूखा कचरा जैसे कागज करता आदि को अलग अलग गाड़ियों के कंपाउंड में डालें
इस मौके पर दीपका शुक्ला अधिकारी स्वास्थ्य विभाग सोहराब मेवाती, जेoपीo विक्रम ,राहुल व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे दीपिका शुक्ला अधिकारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अपने शहर को स्वच्छ बनाने व सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए शहर वासियों से आह्वान किया गया है