मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

नोएडा पुलिस ने घरो में नौकर बनकर पहले विस्वास जमाते थे फिर मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

नोएडा पुलिस ने घरो में नौकर बनकर पहले विस्वास जमाते थे फिर मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमारी रिस्तेदार सोनिया खान व उसके पति हाफिज खान व हमारे मामा मोहिदुल, ने मिलकर एक योजना बनाई थी कि सोनिया सेक्टर-93 सिल्वर सोसाय़टी में जहां नौकरी करती है , उसका मालिक अपने पास काफी मात्रा में कैस (नगदी) रखता है ।

दिनांक 13.08.23 को हमारी योजना कामयाब हो गयी थी तथा सोनिया ने 13.08.23 को अपने मालिक के खाने में कुछ नशीली चीज मिला दी थी तथा खाना खाने के बाद मालिक के बेहोश होने पर हाफिज खान ने मौके का फायदा उठाकर मालिक के लॉकर से करीब 10 लाख रुपये कैस (नगदी) निकाल लिये थे । उसके बाद हम सब लोग इक्टठा होकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये थे । वहां से हम लोग योजना के अनुसार अपने मामा मोहिदुल के यहां बैंगलोर आये।

जहां पर हम दिनांक 15.08.23 से 18.08.23 तक रुके, दिनांक 18.08.23 को हम बैगंलोर से रवाना होकर हम गांव जोट कगमारी, थाना मोथाबरी आ गये तथा हाफिज व सोनिया पश्चिम बंगाल में ही कहीं हमसे अलग चल गये। चोरी किये गये रुपये में से हमारे हिस्से में कुल 01 लाख रुपये आये थे। दिनांक 10.09.23 को अभियुक्तों की निशांदेही पर किराये के कमरे, ग्राम गेझा, सेक्टर-93 नोएडा से 7,000 रुपये बरामद किये गये  है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि शेष रुपये हमने खर्च कर दिये है।

दिनांक 16.08.23 को वादी द्वारा थाना फेस-2 पर आकर पर आकर स्वयं की घरेलू सहायक सोनिया खान द्वारा अपने पति हाफिज के साथ मिलकर वादी के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर वादी के लॉकर से 10 लाख रूपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लाकर दिया गया था,

जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-2 पर मु0अ0स0-384/2023 धारा 328/381 भादवि पंजीकृत किया गया था।