यूपी: चेहरे पर आए पिंपल से परेशान लड़की ने की खुदकुशी
बांदा, 24 मई । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवती ने चेहरे पर आए मुंहासों से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया।

बांदा, 24 मई उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवती ने चेहरे पर आए मुंहासों से परेशान होकर मौत
को गले लगा लिया।
बताया जा रहा है कि मुंहासों के कारण लड़की का बार-बार रिश्ता टूट रहा था। जिससे वह काफी परेशान रहती थी।
घटना सोमवार शाम बिसंडा थाना क्षेत्र के अजीत पारा गांव की है।
मवेशियों को चारा खिलाकर लौटी मां और बहन ने उसे कमरे में फंदे से लटका हुआ देखा।
परिवार के सदस्यों ने कहा कि लड़की अपने मुंहासे की समस्या से परेशान थी। कई इलाज के बाद भी यह समस्या
ठीक न हो सकी।
परिवार के एक सदस्य ने कहा, लड़की के लिए शादी के कई प्रस्ताव आए थे, लेकिन जब उन्होंने चेहरे पर मुंहासे
देखे तो रिश्ता करने से इंकार कर दिया।
बिसंडा थाना प्रभारी केके पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच
की जारी है।