रविवार को बाबा बालक नाथ के दर्शन का मिलता है विशेष लाभ : श्री धीरज महाराज
धीरज महाराज के श्रीमुख से बाबा का गुणगान

आज का मुद्दा संवाददाता
हर सप्ताह की भांति आज रविवार को बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के हर भक्तों के लिए खास होता है क्योंकि इस दिन बाबा बालक नाथ मंदिर में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया जाता है
जिसमें सैकड़ो भक्ति हर सप्ताह रविवार के दिन इकट्ठा होते हैं एक परिवार की तरह बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ की पूजा करते हैं और भगवान महादेव भगवान हनुमान तथा बाबा बालक नाथ के भजनों का गुणगान करते हैं
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक गणेश वंदना के साथ किया जाता है तथा समापन भगवान भोलेनाथ तथा बाबा बालक नाथ के पूजा वंदना के साथ किया जाता है कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरुदेव श्री धीरज महाराज अपने श्री मुख से बाबा का गुड़गांव करते हैं
भजन कीर्तन के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच हेतु शिविर का आयोजन
जिसमें सभी भक्त मंत्र मुक्त हो जाते हैं मंदिर प्रांगण में लगातार भजन कीर्तन के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया जाता है पिछले सप्ताह जेठ रविवार को हजारों भक्तों ने स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ बाबा बालक नाथ के भजनों का आनंद लिया बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा लगातार अपने भक्तों के स्वास्थ्य की जांच हेतु स्वास्थ्य केंद्र जैसे आयोजन लगातार करता रहता है
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने बताया कि दवा के साथ-साथ दुआ अधिक असर करती है श्री धीरज महाराज ने सभी भक्तों के स्वास्थ्य एवं हेतु मंगल कामनाएं करते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया तथा दुआ की बाबा बालक नाथ के भक्तों पर कभी कोई विपत्ति ना आए
आज भी शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक भजन कीर्तन सत्संग उसके बाद भंडारा होगा जिसका सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल आज का मुद्दा की यूट्यूब चैनल पर माध्यम से होगा ।। आप सभी परिवार और ईष्ट मित्रों सहित आकर कार्यक्रम का आनंद लें और बाबा जी के आशीर्वाद से अनुग्रहित हों ।। जय बाबे दी ।।