ढोल नगाड़ों के साथ पंडालों में पहुंचे गजानन:अनूपशहर में धूमधाम के साथ मनाई गई गणेश चतुर्थी
अनूपशहर:अनूपशहर में हर बार की तरह इस बार भी बप्पा के भक्तों द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके लिए पंडाल सजकर तैयार हो गए हैं। शहर में कई जगहों पर गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की गई।
अनूपशहर:अनूपशहर में हर बार की तरह इस बार भी बप्पा के भक्तों द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके लिए पंडाल सजकर तैयार हो गए हैं। शहर में कई जगहों पर गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की गई। मंगलवार को गौरी शंकर की धर्मशाला समेत कई स्थानों से शोभायात्रा भी निकाली गई।अनूपशहर में गणपति बप्पा मोरिया का जन्मोत्सव घर-घर पूजा अर्चना के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी बड़े जन्मोत्सव पंडालों द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई।
यह शोभायात्रा बबस्टर गंज घाट से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए गणेश पंडालो पर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
आयोजन समिति के विनीत बंसल ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर मंदिरों में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गणपति प्रतिमाओं की स्थापना की गई। क्षेत्र में गणपति प्रतिमाओं काे आकर्षक श्रृंगार किया गया। जुलूस निकालकर प्रतिमाओं की स्थापना की गई। अनूपशहर मे यह आयोजन पूरे सप्ताह चलेगा। अनूपशहर में करीब दो दर्जन से अधिक पंडालों में गणेश जी की स्थापना की जाती है।अनूपशहर में धूमधाम के साथ गणेश जन्मोत्सव पर्व पूरे सप्ताह मनाया जायेगा। दिन भर बाजार में मूर्ति लेने के लिए भीड़ लगी रही।
छोटी मूर्तियों की ज्यादा हुई खरीददारी
वहीं दूसरी ओर इस बार बप्पा की छोटी मूर्तियों की ज्यादा खरीदारी हुई। लोगों द्वारा घरों पर इनकी स्थापना की गई। मोहल्ला नागर शैली स्थित गणेश मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा। इस साल गणपति बप्पा का उत्सव मंगलवार के दिन से मनाया जा रहा है।