;विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें अधिकारी

फरीदाबाद, 17 मार्च स्मार्ट सिटी के तहत फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को लेकर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की।

;विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें अधिकारी

फरीदाबाद, 17 मार्च  स्मार्ट सिटी के तहत फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को लेकर
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की।

बैठक में स्मार्ट सिटी
प्रोजेक्ट के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने तथा मानसून से पूर्व ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने को लेकर
विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक के बाद विधायक ने सड़क निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों का अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया
और सड़कों पर कई जगह मिट्टी के ढेर मिलने पर विधायक ने नाराजगी जताई व इन्हें हटाने के निर्देश दिए।


बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने विकास कार्यों में जुटी
निजी कंपनी के अधिकारियों को भी कार्यप्रणाली में सुधार करने को कहा। विधायक ने अंबेडकर रोड, मेट्रो अस्पताल
रोड, सर्किट हाउस व मेन स्मार्ट रोड के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।


विधायक ने कहा कि बारिश से पूर्व नालों की सफाई की जाए, ताकि आने वाले दिनों में जलभराव न हो।

इसके
लिए उन्होंने अधिकारियों को अप्रैल तक का समय दिया। उन्होंने प्रमुख सड़कों का निर्माण जल्द पूरा करने को
कहा, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो।

स्मार्ट सिटी की सीईओ गरिमा मित्तल ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को
आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम के संयुक्त
आयुक्त डा. नरेश कुमार, निवर्तमान पार्षद छत्रपाल, भाजपा के जिला सचिव मुकेश अग्रवाल मौजूद थे।