बिजली कटौती से सोसाइटियों में परेशानी

ग्रेटर नोएडा, 17 अप्रैल )। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है। शहर की विभिन्न सोसाइटियों में सुबह और शाम के समय बिजली कटौती

बिजली कटौती से सोसाइटियों में परेशानी

ग्रेटर नोएडा, 17 अप्रैल । गर्मी बढ़ने के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिजली कटौती की समस्या बढ़
गई है। शहर की विभिन्न सोसाइटियों में सुबह और शाम के समय बिजली कटौती होने से लोगों को दिक्कत का
सामना करना पड़ रहा है।


शहर में बिजली की मांग करीब 450 मेगावाट है, लेकिन उपलब्धता 100 मेगावाट कम है। इस वजह से ग्रेनो वेस्ट
की कई सोसाइटियों में रोजाना दो से तीन घंटे की बिजली कटौती की रही है।

स्प्रिंग मीडोज, निराला स्टेट, निराला
ग्रीन शायर, ला रेजिडेंशिया, ग्रीन आर्क,

गैलेक्सी नार्थ एवेंयू समेत कई सोसाइटी के लोग बिजली कटौती से बेहाल
हैं।

अरिहंत अम्बर सोसाइटी निवासी अमित गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी में सुबह बिजली कटौती होने से परेशानी
बढ़ गई है।

इस वजह से दफ्तर और स्कूल जाने वालों को सबसे अधिक दिक्कत होती है। समस्या के समाधान के

लिए कई बार एनपीसीएल आधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन अधिकारी बिल्डर प्रबंधन की तरफ से फाल्ट बताकर
पल्ला झाड़ लेते हैं।


वहीं, ग्रेनो वेस्ट के स्प्रिंग मीडोज सोसाइटी के निवासी विकास कटियार ने बताया कि फिलहाल सुबह और रात के
समय एक से दो घंटे बत्ती गुल हो रही है

। इस बारे में बिल्डर प्रबंधन से पूछा जाता है तो वे विद्युत निगम की
कमी बताते हैं, जबकि निगम अधिकारी बिल्डर के पाले में गेंद डाल देते हैं।

उधर, गौर सिटी-1 सोसाइटी में रहने
वाली अनीता प्रजापति ने बताया कि गर्मी में बिजली की खपत अधिक है,

जबकि बिल्डर ने लोड कम ले रखा है।
ऐसे में अधिक लोड होने पर ट्रिपिंग की समस्या हो जाती है।