शराबी टेलर ने मालिक द्वारा शराब पीने को पैसे ना देने पर फिरौती की फिराक से मालिक के बेटे का अपरहण करने वाले शराबी टेलर से 7 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को सकुशल किया बरामद

अपहरण की घटना का सफल अनावरण करते हुए अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर में ₹25000 का इनाम प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया

शराबी टेलर ने मालिक द्वारा शराब पीने को पैसे ना देने पर फिरौती की फिराक से मालिक के बेटे का अपरहण करने वाले शराबी टेलर से 7 घंटे के अंदर पुलिस ने  बच्चे को सकुशल किया बरामद

आज का मुद्दा न्यूज़) 


 ग्रेटर नोएडा थाना beta-2 वादिया आरती पत्नी सुनील निवासी राजस्थान द्वारा 3 वर्षीय पुत्र के अपहरण की शिकायत की गई थी जिसको पुलिस में तत्काल संज्ञान

लेते हुए शिकायत को दर्ज कर उच्च पुलिस अधिकारी गढ़ के नेतृत्व में थाना अधिकारी पुलिस की टीम टीम को कादरी किया गया

थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मात्र 7 घंटे के अंदर भारत बच्चे को जनपद बुलंदशहर खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव से सकुशल बरामद करते हुए अपहरण करता प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया

पुलिस द्वारा पूछताछ में अपहरणकर्ता का नाम प्रमोद है जोकि नशे का आदी है

एवं जगत आरंभ में एक दुकान पर टेलर का काम करता है

प्रमोद के मालिक द्वारा बताया गया कि प्रमोद लगातार पिछले 4 से 5 दिन से बहुत ज्यादा शराब पी रहा था

एवं अपने मालिक से कई बार पैसे की मांग की लेकिन मालिक द्वारा उसे शराब के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया था

दीपक ली सुन ली क्योंकि रक्षाबंधन पर राजस्थान से अपने मायके गामा दो ग्रेटर नोएडा आई हुई थी तथा आरती के भाई वाह मामा की गामा तू मैं गेट नंबर एक के पास चाय की दुकान है

मावा भाई की अनुपस्थिति में आरती चाय की दुकान पर अपने बच्चे के साथ आई हुई थी आरती अपने बच्चे को गार्ड की देखरेख में

छोड़कर कब आई लेने चली तभी मौका पाकर अजीत प्रमोद द्वारावती वसूलने की योजना बना कर उक्त बच्चे को पॉटी इमेज अपहरण कर लिया गया

गामा टूट के गेट नंबर 1 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर अभियुक्त प्रमोद का नाम प्रकाश में आया जो बच्चे को अपराध कर डेल्टा टू स्थित शमशान के पास गया था

पुलिस के घर एवं कार्रवाई को देखते हुए अभियुक्त वंश को लेकर अपने गांव चला गया था अभी पिछले 12 वर्षों से अपने गांव नहीं गया था अब प्राण के पश्चात ही अभियुक्त अपने गांव गया था

जो कि फिरौती वसूलने की ताक में था अमित ने बताया कि फिरौती ना मिलने की सूरत में वह बच्चों को कहीं ले जाकर बेच देता गठित टीमों द्वारा मामले को

गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता के गांव से अभियुक्त के कब्जे से अपहरण हुए बच्चे को सकुशल बरामद किया गया पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध धारा में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा