सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुयी विकास कार्यों की बैठक

सामूहिक विवाह की तैयार हेतु सामग्री क्रय किये जाने तथा कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था हेतु टेण्डर इत्यादि की प्रक्रिया सम्पादित किये जाने हेतु अतिरिक्त समय प्रदान करते हुए शासन के उच्च स्तर से प्राप्त निर्देषों के क्रम में दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को स्थगित करते हुए सामूहिक

सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुयी विकास कार्यों की बैठक

सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुयी विकास कार्यों की बैठक

                                                                                   मेरठ (सू0वि0) 02.12.2021

विकास भवन सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले 37 विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी एस0 चैधरी की अध्यक्षता में हुयी। सीडीओ ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाये। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि नहरो की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण हो गया है। आगामी 15 दिनों में 71 टेलो पर पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी की घोषणा वाले रू0 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, श्रमिको का पंजीयन, विभिन्न छात्रवृत्ति, विभिन्न स्वरोजगारपरक योजना आदि योजनाओ पर चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------

03 व 04 दिसम्बर को भी होगा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को माह नवम्बर के खाद्यान्न का वितरण

                                                                                      मेरठ (सू0वि0) 02.12.2021

जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के द्वारा माह नवम्बर, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 से आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों के मध्य माह नवम्बर, 2021 में आवश्यक वस्तुओं के वितरण हेतु दिनांक 20 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक कराने के निर्देश निर्गत किये गये थे। आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र द्वारा माह नवम्बर, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 से आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों के मध्य माह नवम्बर, 2021 के नियमित खाद्यान्न की वितरण तिथि दिनांक 03 दिसम्बर 2021 एवं 04 दिसम्बर 2021 (02 दिवस) निर्धारित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 से आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों के मध्य माह नवम्बर, 2021 के नियमित खाद्यान्न की वितरण तिथि दिनांक 03 दिसम्बर 2021 एवं 04 दिसम्बर 2021 (02 दिवस) अतिरिक्त निर्धारित की जाती है। ई-पाॅस के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------   

11 दिसम्बर को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन

                                                                                      मेरठ (सू0वि0) 02.12.2021

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शासन के पत्र द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का वृहद आयोजन/मेगा इवेंट के रूप में एक ही तिथि एवं समय पर शुभ मुहूर्त में दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को आयोजित किये जाने हेतु निर्देष दिये गये थे। उन्होने बताया कि सामूहिक विवाह की तैयार हेतु सामग्री क्रय किये जाने तथा कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था हेतु टेण्डर इत्यादि की प्रक्रिया सम्पादित किये जाने हेतु अतिरिक्त समय प्रदान करते हुए शासन के उच्च स्तर से प्राप्त निर्देषों के क्रम में दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को स्थगित करते हुए सामूहिक विवाह की तिथि 11 दिसम्बर 2021 पुनर्निर्धारित की गयी है।

 

उन्होने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देषोें के क्रम में जनपद मेरठ में जिला प्रषासन की देख-रेख में दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को विकास खण्ड रजपुरा, परीक्षितगढ, माछरा, खरखौदा, मेरठ एवं नगर पंचायत किठौर, शाहजहांपुर एवं नगर निगम, मेरठ में कुल 130 जोडो का सामूहिक विवाह विरासत रिसोर्ट हसनपुर कदीम गढ़ रोड़ मेरठ, विकास खण्ड सरधना, दौराला एवं नगर पंचायत लावड़ में कुल 36 जोडो का सामूहिक विवाह नारायण फार्म हाउस रूड़की रोड़ मेरठ, विकास खण्ड सरूरपुर, जानीखुर्द एवं रोहटा में कुल 29 जोडो का सामूहिक विवाह जे0के0 फार्म हाउस मसंद अरनावली, बड़ौत रोड़ दिलावार रोहटा तथा विकास खण्ड हस्तिनापुर, मवाना एवं नगर पंचायत मवाना, बहसूमा, फलावदा, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ में कुल 78 जोडो का सामूहिक विवाह सुभाष फार्म हाउस, गणेषपुर, मवाना रोड़, मेरठ में किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रकार कुल 273 जोडो का सामूहिक विवाह किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़े 51000 रूपये की धनराषि व्यय होगी, जिसमें से 35000 रूपये कन्या के खाते में प्रेषित किये जायेंगे, 10000 रूपये की आवष्यक सामग्री उपहार स्वरूप कन्या को दी जायेगी तथा 6000 रूपये की धनराषि का व्यय कार्यक्रम के आयोजन हेतु किया जायेगा।