समस्तीपुर मे एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या
समस्तीपुर, 05 जून (वेब वार्ता)। बिहार मे समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

समस्तीपुर, 05 जून बिहार मे समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच
लोगों ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मऊ धनेशपुर गांव स्थित एक घर से
पांच लोगों का शव बरामद किया है।
मृतकों की पहचान मनोज झा (42 ), उसकी पत्नी सुंदर मणि देवी (38 ), मां
सीता देवी (65 )पुत्र सत्यम (10 ) एवं शिवम (07 ) के रूप में की गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस की
एक विशेष टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया
गया है।