सेक्टर-11 में बहने वाला नाला बन रहा बदबू का कारण

नोएडा, 08 फरवरी ( सेक्टर-11 एस ब्लॉक और धवल गिरि के बीच में बहने वाला नाला लोगों के लिए आफत बना हुआ है। उससे आती तेज बदबू से लोग बहुत परेशान हैं।

सेक्टर-11 में बहने वाला नाला बन रहा बदबू का कारण

नोएडा, 08 फरवरी (सेक्टर-11 एस ब्लॉक और धवल गिरि के बीच में बहने वाला नाला
लोगों के लिए आफत बना हुआ है।

उससे आती तेज बदबू से लोग बहुत परेशान हैं। उनका वहां रहना
मुश्किल हो रहा है।


21 फुट चौड़ा नाला दिल्ली में तो पूरी तरह से ढका हुआ है और नोएडा में पूरा खुला है। कुछ दिनों
से धवलगिरि, नोएडा सेक्टर-11 के एस, टी व पी ब्लॉकों तथा सेक्टर-12 के वाई तथा जेड ब्लॉकों में


बदबू बिखेर रहा है। कुछ लोग सीवर से भरा पूरा टैन्कर यहाँ लाते हैं। अलग दिन और अलग ही
समय और मोटा पाइप नाले में गिरा उसको खाली कर चले जाते हैं। ये किधर से आते हैं कौन हैं।


टैन्कर पर कुछ भी नहीं लिखा होता। पता तब चलता है । जब हवा के झोंके बदबू्दार हो जाते हैं।

सिंचाई तो इस इलाके की मुद्दत से बन्द है। खेती नहीं तो सिंचाई कैसी? तो आजकल बदबू ही
बिखेर रहा है।

धवलगिरी के लगभग 450 फ्लैट सेक्टर-11 के एस, टी, पी ब्लॉक के किनारे से यह
गुजर रहा है।

इसी तरह से सेक्टर-12 के वी, वाई, जेड ब्लॉक मल्टीस्टोरी फ्लैट जिनके बीच से होकर
यह नाला गुजर रहा है।

सभी का जीना दूभर कर रहा है। लोग वर्षों से इस नाले को कवर करने की
मांग प्राधिकरण से कर रहे हैं। लेकिन, सुनवाई नहीं हो रही है।


अभी गंदा पानी इस में डाले जाने से बदबू का सिलसिला और शुरू हो गया है। मच्छर, चूहे, आवारा
पशु यह तो इसके साए में पल ही रहे थे लेकिन जब सर्दी के बाद गर्मी आती है तो अनेकों बीमारियां


और साथ लाती हैं। हर प्रकार के मच्छर यहाँ पनपने के कारण इन ब्लॉकों में रहने वाले डेंगू,
मलेरिया, वाइरल बुखार सबसे ज्यादा झेलते हैं। ऐसे में गंदी बदबू रेजिडेंट के लिए जीवन दूभर कर


रही है। नोएडा प्राधिकरण तथा हेल्थ विभाग दोनों से सेक्टर 11, 12 और धवल गिरी के लोगों ने
इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।