कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने ईद उल अजहा (बकरीद) एवं कांवड यात्रा को लेकर बैठक की
आगामी त्यौहार ईद उल अजहा (बकरीद) एवं कांवड यात्रा को सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से जनपद में सम्पन्न कराये जाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हिन्दु-मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं एवं संभ्रान्त नागिरकों के साथ शान्ति समिति की बैठक आहूत की गई।
आज का मुद्दा
बुलन्दशहर दिनांक 29 जून 2022
आगामी त्यौहार ईद उल अजहा (बकरीद) एवं कांवड यात्रा को सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से जनपद में सम्पन्न कराये जाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हिन्दु-मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं एवं संभ्रान्त
नागिरकों के साथ शान्ति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुस्लिम धर्मगुरूओं द्वारा बकरीद पर्व के अवसर पर साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को कराये जाने का अनुरोध किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बकरीद के अवसर पर विशेष साफ-सफाई व्यवस्था रखी जायें। अपील की गई कि पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए नमाज मस्जिदों/ईदगाह के भीतर ही करायी जाये। सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा न की जाये। इस संबंध में सभी धर्मगुरूओं से भी अपील करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि परंपरागत स्थानों पर ही कुर्बानी की जाये, इसके अलग कोई भी नई परंपरा को न अपनाते हुए प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं की जाये। कुर्बानी के उपरान्त अवशेष को चिन्हित जमीन पर ही दफनाया जाये। ईओ को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सफाईकर्मियांे की ड्यूटी लगाकर सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित कराया जाये। समस्त उप जिलाधिकारी एवं सीओ को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में समुदाय के लोगांे के साथ शान्ति समिति की बैठक कर ली जाये। त्यौहार रजिस्टर का भी अवलोकन करते हुए जहां पर पूर्व में घटनायें घटित हुई हैं वहां पर विशेष निगरानी रखी जाये। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भी विशेष सतर्कता बरती जाये। मुस्लिम समुदाय के लोगों में से वालिंटियर्स भी बनवाकर व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाये। साथ ही सुअर पालकों को नोटिस जारी करते हुए सुअरों को ईद के एक दिन पूर्व से बाडे में बन्द करने हेतु निर्देशित कर अनुपालन सुनिश्चित कराये। विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि ईद के मौके पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
बैठक में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए उपस्थित संभ्रान्त लोगों से उनके द्वारा पूर्व में की गई व्यवस्थाओं आदि के विषय में जानकारी हासिल की गई।
उप जिलाधिकारी, सीओ को निर्देशित किया गया कि संयुक्त रूप से कांवड़ मार्ग का भ्रमण करते हुए कांवड़ियों के लिए की जाने वाली व्यवस्था सुनिश्चित करायें। कांवड मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरें भी लगवाये जाये। इसके साथ
ही पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगायी जाये। विशेष भीड़भाड़ वाले स्थलों को चिन्हित कर व्यवस्था सुनिश्चित करायें। घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया-पाया केन्द्र, नाव, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
निर्देशित किया गया कि कांवड मार्गाो पर शिविर/भण्डारे मार्ग से हटकर लगवाये जाये, किसी भी दशा में यातायात अवरूद्ध न होने दिया जाये। कांवड़ मार्गो पर साइड़ों मंे उगी झाड़ियों एवं भांग आदि के पौधो को भी साफ कराया जाये। शिविर में दिये जाने वाले
भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह लगातार भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण कराते रहे। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस को कांवड मार्गो पर उपलब्धता सुनिश्चित
कराये। साथ ही पर्याप्त मात्रा में आवश्यक औषधियों की उपलब्धता एवं एन्टी वेनम इंजेक्शन की भी उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाये। कांवड़ मार्ग में गड्ढे होने पर सड़क की मरम्मत कराये जाने के निर्देश लो0नि0वि0 को दिये गये। कांवड मार्ग पर विद्युत के जर्जर
तारों, विद्युत के पोल एवं खुले में रखे ट्रांसफार्मर को कवर्ड कराये जाने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये। एआरएम रोडवेज को कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।
जलाभिषेक होने वाले मन्दिरों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेटिंग, सीसीटीवी, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग एवं पुलिस की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में एसएसपी श्री श्लोक कुमार, सीडीओ श्री अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी श्री विवेक कुमार
मिश्र, अपर जिलाधिकारी डॉ0 प्रशान्त कुमार, एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम, नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।