स्याना आलुओं के मुआवजे की मांग

कोल्ड स्टोर में नष्ट हुए आलुओं के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी तहसील कार्यालय परिसर में धरना जारी रहा।

स्याना आलुओं के मुआवजे की मांग

स्याना : कोल्ड स्टोर में  नष्ट हुए आलुओं के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी तहसील कार्यालय परिसर में धरना जारी रहा। बुधवार को धरने के दूसरे दिन मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू के वरिष्ठ नेता कैप्टन यशवीर सिंह ने कहा कि जब तक कोल्ड स्टोर संचालक पीड़ित किसानों के नष्ट हुए आलुओं का मुआवजा नहीं देगा तब तक भाकियू का धरना जारी रहेगा। कप्तान बिशन सिंह ने कहा कि क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर स्थित कोल्ड स्टोर में कोल्ड स्टोर संचालक की लापरवाही से नगर-क्षेत्र के दर्जनों किसानों का लगभग 50 लाख रुपए की कीमत का आलू पूरी तरह नष्ट हो गया। कहा कि पीड़ित किसान पिछले कई दिनों से खराब हुए आलू के मुआवजे की मांग कर रहे है।

लेकिन किसी भी अधिकारी का किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं गया। जिस कारण मंगलवार से भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय में धरना शुरू किया गया है। चौधरी तेजवीर सिंह ने कहा कि पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोल्ड स्टोर संचालक से पीड़ित किसानों को तीन दिन के अंदर नष्ट हुए आलू का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। कहा कि पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिलने तक भाकियू का तहसील कार्यालय परिसर में धरना जारी रहेगा। इस दौरान केडी त्यागी, कैप्टन बिशन सिंह, ओंकार सिंह, दयाचंद  त्यागी, कैप्टन यशवीर सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह,सतीश फोजी,सुरेंद्र पहलवान, सुरेंद्र मलिक, कुमार पाल, मुकेश कुमार व कृष्ण पाल त्यागी आदि मौजूद रहे।

 स्याना तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते भाकियू कार्यकर्ता।