हाथों में स्मार्ट फोन आते ही खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
खानपुर :- खानपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला आलमपुर स्थित वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय मे बीए व बीएससी पास करने वाले छात्रों को मोबाइल फोन का वितरण सांसद डा भोला सिंह नें किया गया जिसमें स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्रों के चेहरे खिल उठे।
खानपुर :- खानपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला आलमपुर स्थित वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय मे बीए व बीएससी पास करने वाले छात्रों को मोबाइल फोन का वितरण सांसद डा भोला सिंह नें किया गया जिसमें स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्रों के चेहरे खिल उठे। निशुल्क मोबाइल मिलने पर छात्र - छात्रों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
शनिवार को वीरांगना अवंती बाई महाविद्यालय मे मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद भोला सिंह ने छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित कर किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मोबाइल वितरण कार्यक्रम शासन की अभिनव पहल है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में बहुत सी लड़कियां ऐसी होंगी जो चाहकर भी हजारों रुपए खर्च कर स्मार्ट फोन नहीं खरीद पाती। छात्राओं के माता-पिता चाहकर भी उन्हें महंगा मोबाइल नहीं दिला पाते। ऐसे बच्चों के लिए यह योजना वरदान है। अब कॉलेज में दाखिला लेने वाले सभी बच्चे स्मार्ट की मदद से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
फोन छात्रों को तकनिकी शिक्षा मे मदद करेगा। युवा तकनिकी के माध्यम से देश को एक नयी दिशा देने में सक्षम हैं भाजपा सरकार घोषणा पत्र में की गई घोषणा समय पर पूरी कर रही है। एस डी एम स्याना देवेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की है। जो बेहद सराहनीय है। महाविद्यालय के निदेशक विनोद राजपूत ने कहा कि छात्रों की तकनीकी मदद के लिए सरकारी योजना ने महत्वपूर्ण कार्य किया है।
इस अवसर पर सांसद भोला सिंह, एस डी एम स्याना देवेन्द्र पाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष जयवीर लोधी , मण्डल अध्यक्ष लोकेश लोधी, बुगरासी चेयरमैन ओमदत्त लोधी, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, थाना प्रभारी रामवीर सिंह, प्रतिनिधि चमन गुप्ता, जयभगवान सैनी,पप्पू प्रधान, डा रामपाल सिंह, जयवीर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे