एसपी देहात रोहित मिश्रा ने किया कोतवाली डिबाई का औचक निरीक्षण

डिबाई कोतवाली में एसपी देहात रोहित मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। कोतवाली परिसर में भ्रमण के दौरान नवनिर्मित बिल्डिंग की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया

एसपी देहात रोहित मिश्रा ने किया कोतवाली डिबाई का औचक निरीक्षण

डिबाई कोतवाली में एसपी देहात रोहित मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। कोतवाली परिसर में भ्रमण के दौरान नवनिर्मित बिल्डिंग की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और कोतवाली में बारिश के पानी भरने की व्यवस्था के बारें में आश्वासन देकर कहा कि जल्द ही इस समस्या को हल कराया जायेगा।

औचक निरीक्षण के दौरान क्राइम रजिस्टर, मालखाना,शस्त्र गोदाम, हवालात एवं मैस रसोईघर में खाने की व्यवस्था की जांच पड़ताल की। शस्त्रों में कार्बाइन, इंसास,एसएलआर,टीआर गन,एनटी नाइट गन को पुलिस कर्मियों से खुलवाया और चलाने के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। एसपी देहात ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर का भ्रमण किया गया और अभिलेखों का अवलोकन किया गया और मालखाने का निरीक्षण किया गया

कुछ खामियां मिलने पर जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया एवं पिछले वर्ष की लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण के लिए निर्देश दिए गयें। सीओं रामकरन के सामने एचएस मृतक के खाका रजिस्टर को नष्ट कर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान एसपी पेशकार रविंद्र कुमार,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रण सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर अतुल कुमार चौहान,एसएसआई तेजेंद्र पाल सिंह,दौलतपुर चौकी इंचार्ज उम्मेद अली,धरमपुर चौकी इंचार्ज हरेंद्र कुमार, करणवास चौकी इंचार्ज संजीव कुमार,उ०नि० नरेन्द्र प्रताप चौधरी,उ०नि० मघेन्द्र सिंह,मालखाना इंचार्ज चरन सिंह,हेडमोहर्रर के.के गौतम एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।