गंगा में डूबते युवक को पीएसी जवानों ने बचाया

अनूपशहर:कस्बे के मस्तरामघाट पर शनिवार सांय गंगा में नहाने के दौरान एक युवक गहरे जल में डूबने लगा। युवक को गंगा में डूबता देख वहां तैनात पीएसी फ्लड प्लाटून के जवानों विक्रमसिंह, कर्मवीर सिंह व शिवम यादव ने ठंड की परवाह किये

गंगा में डूबते युवक को पीएसी जवानों ने बचाया

आज का मुद्दा)


अनूपशहर:कस्बे के मस्तरामघाट पर शनिवार सांय गंगा में नहाने के दौरान एक युवक गहरे जल में डूबने लगा। युवक को गंगा में डूबता देख वहां तैनात पीएसी फ्लड प्लाटून के जवानों विक्रमसिंह

, कर्मवीर सिंह व शिवम यादव ने ठंड की परवाह किये बिना छलांग लगा दी और युवक आकाश को सकुशल निकालने में कामयाबी

हासिल की है। शिकारपुर चुंगी निवासी  युवक आकाश अपने मित्र दिनेश के साथ गंगा स्नान करने अनूपशहर के मस्तरामघाट पहुंचा

था। दिनेश ने आकाश को डूबता देख शोर किया। जिस पर पीएसी जवानों ने उसे बचाया।