टूटी पुलिया दे रही हादसों को न्योता : नगर पालिका मौन
शिकारपुर : नगर के मौहल्ला नौगज में टूटी पड़ी पुलिया हादसों को न्योता दे रही टूटी हुई पुलिया में रोजाना मोटरसाइकिल का टायर, गाड़ी का टायर, नगर पालिका के ट्रैक्टर का भी टायर टूटी हुई
शिकारपुर : नगर के मौहल्ला नौगज में टूटी पड़ी पुलिया हादसों को न्योता दे रही टूटी हुई पुलिया में रोजाना मोटरसाइकिल का टायर, गाड़ी का टायर, नगर पालिका के ट्रैक्टर का भी टायर टूटी हुई पुलिया में फस गया
नगर पालिका के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके ट्रैक्टर के टायर को टूटी हुई पुलिया से निकाला लेकिन कोई भी टूटी हुई पुलिया की सुध लेने वाला नहीं है कई बार तो बाइक सवार इसमें फंस जाते है कार सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते है इस पुलिया से मन्दिर में पूजा करने के लिए भी काफी श्रध्दालु जाते है
एक छोटी सी टूटी हुई इमारत में बड़े पैमाने पर दुर्घटना का कारण बन सकता है रात के समय वाहन सवारों को कभी-कभी यह टूटे हुए दर्पण दिखाई नहीं देते जिससे वह दुर्घटना का शिकार हो जाते है जब इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी करनी चाही तो सम्बन्धित अधिकारी ने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा ।