धीरेंद्र शास्त्री का लखनऊ और गाजियाबाद में होने वाली बाबा बागेश्वर की कथाओं का कार्यक्रम रद्द

लखनऊ अभी हालिया विवादों में आए धीरेंद्र शास्त्री का लखनऊ और गाजियाबाद में होने वाली बाबा बागेश्वर की कथाओं का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। दो जगहों की कथाएं निरस्त होने की वजह से जो समय बचा है

धीरेंद्र शास्त्री का लखनऊ और गाजियाबाद में होने वाली बाबा बागेश्वर की कथाओं का कार्यक्रम रद्द

 लखनऊ  अभी हालिया विवादों में आए धीरेंद्र शास्त्री का लखनऊ और गाजियाबाद में होने वाली बाबा बागेश्वर की कथाओं का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। दो जगहों की कथाएं निरस्त होने की वजह से जो समय बचा है, उसमें बाबा, अपने धाम पर ही दिव्य दरबार सजाएंगे। 11 से 15 अप्रैल तक भक्तों की अर्जी लगेगी।

उनके अपने धाम पर 11 अप्रैल से दरबार लगेगा।  इसके बाद हनुमान जयंती के अवसर पर भी 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक तीन दिन का दरबार  लगेगा।

धीरेंद्र शास्त्री के लखनऊ और गाजियाबाद में कार्यक्रम निरस्त होने के कारण जो समय बचा है वह अपने धाम पर दिव्य दरबार सजाएंगे. यहां पर 11 से 15 अप्रैल तक भक्तों की अर्जी लगेगी। फिर इसके बाद हनुमान जयंती के मौके पर भी 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक तीन दिन का दरबार लगेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद और लखनऊ की कथा को उन्होंने कुछ समय बाद करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि शारीरिक श्रम कुछ ज्यादा हो गया है। कुछ दिन आराम मिलेगा तो और भी ज्यादा एनर्जी के साथ कथा करेंगे।

धीरेंद्र के भड़काऊ बयान के विरोध में लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु ने उनकी गिरफ्तारी की मांग है। मौलाना सैफ अब्बास नकवी और अन्य मौलवियों ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। मौलाना सैफ अब्बास ने अपना बयान जारी कर बाबा बागेश्वर के बयान को लेकर नाराजगी जताई है। तहरीर में सैफ नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्र मुस्लिम धर्म के गुरुओं का अपमान करते हैं।

अब्बासी के मुताबिक, मजारों पर चादर चढ़ाने वालों पर शास्त्री ने गलत शब्दों का प्रयोग किया है।