नोएडा में मंदिर की ज्योत से आग लगी
नोएडा, 26 अप्रैल थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित गौर सिटी के एक ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में बुधवार दोपहर को बालकनी में बनाए गए मंदिर की ज्योत से आग लग गई
नोएडा, 26 अप्रैल (थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित गौर सिटी के एक ब्लॉक की दूसरी मंजिल
पर स्थित एक फ्लैट में बुधवार दोपहर को बालकनी में बनाए गए मंदिर की ज्योत से आग लग गई
और कई अन्य फ्लैट तक फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने तीसरी मंजिल
तक पहुंच चुकी आग पर काबू पाया।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली
गौर सिटी के गौर एवेन्यू 14 ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर रहने वाले एक व्यक्ति के घर की बालकनी
में बने मंदिर में दीपक जल रहा था। दीपक से मंदिर में लगे पर्दे में आग लग गई और देखते ही
देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
चौबे ने बताया कि आग ऊपर तीसरी मंजिल पर रहने वाले तीन लोगों के फ्लैट तक जा पहुंची।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर
काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते सोसाइटी में दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि
आग से कोई हताहत नहीं हुआ।