व्यापार मेले के अंतिम दिन 70 हजार से अधिक लोग पहुंचे

नई दिल्ली, 27 नवंबर ( प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला रविवार को समाप्त हो गया। अंतिम दिन होने की वजह से स्टॉल संचालकों की ओर से स्टॉक खत्म करने के लिए भारी छूट दी गई।

व्यापार मेले के अंतिम दिन 70 हजार से अधिक लोग पहुंचे

नई दिल्ली, 27 नवंबर  प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला रविवार को
समाप्त हो गया। अंतिम दिन होने की वजह से स्टॉल संचालकों की ओर से स्टॉक खत्म करने के


लिए भारी छूट दी गई। चाहे सजावट हो या रसोई का सामान या गर्म कपड़ों वाले स्टॉल सभी पर
ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां पांव रखने तक की जगह नहीं थी।


मेले में दोपहर दो बजे तक ही लोगों को प्रवेश दिया गया। रविवार को 70 हजार से अधिक लोग
पहुंचे। अंतिम दिन छूट की उम्मीद से कई लोग विशेष कर मेला परिसर में पहुंचे थे। हॉल नंबर 11


में रसोई के सामान बेचने वाली कई ब्रांडेड कंपनियों के स्टॉल थे। उनकी तरफ से 40 फीसदी तक की
छूट दी गई। ग्राहकों ने भी इस मौके का फायदा उठाया।

उन्होंने जमकर खरीदारी की। साथ ही सरस,
जूट बोर्ड, हुनर हाट, खादी इंडिया और अन्य पवेलियनों में भी ग्राहकों को छूट दी गई।


साड़ी, सूट, शॉल, चादर, मफलर से लेकर सभी श्रेणी के उत्पादों पर छूट थी। साथ ही घर की
सजावट के लिए डिजाइन वाली लाइट, जूट व कपड़े से बने सामान और पेंटिंग भी लोगों को पसंद


बनी। मसाला, अचार, मुरब्बे समेत खाने-पीने के सामान पर भी विशेष छूट दी गई। इसी के चलते
सुबह 10 बजे तक ही भैरव मार्ग वाली पार्किंग भर चुकी थी और दोपहर 12 बजे तक करीब 60


हजार लोग प्रगति मैदान के अंदर प्रवेश कर चुके थे।


सरस मेले ने छह करोड़ का कारोबार किया : इस बार सरस आजीविका-2022 के मेले में 26 राज्यों
की 300 से अधिक हस्तशिल्प कलाकार एवं स्वयं सहायता समूहों की तरफ से स्टॉल लगाए गए थे।


बिहार की मधुबनी पेंटिंग, छत्तीसगढ़ का कॉटन सूट, सिल्क की साड़ी समेत अन्य सामान मेले में
लगाए गए थे। 14 दिनों में सरस मेले में भी अच्छी बिक्री दर्ज की गई। सरस मेले से 6 करोड़ रुपये


से अधिक के उत्पाद बिके। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती
राज संस्थान की तरफ से मेले का आयोजन किया गया।

केरल को स्वर्ण : व्यापार मेले के अंतिम दिन भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) की ओर
से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें केरल को केंद्रित राज्य की श्रेणी के साथ


राज्यों की श्रेणी में स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सहयोगी राज्य के तौर पर
बिहार,

झारखंड और महाराष्ट्र और केंद्रीय राज्य के तौर पर उत्तर प्रदेश को भी स्वर्ण पदक दिया
गया।


साथ ही मंत्रालय, पीएसयू श्रेणी में आयकर विभाग, विदेश राष्ट्र के तौर पर अफगानिस्तान और
प्राइवेट सेक्टर में बेहतर स्टॉल लगाने के लिए इंडिया प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को स्वर्ण पदक देकर


सम्मानित किया गया। साथ ही राज्यों, केंद्रीय विभाग, विदेशी राष्ट्र और निजी सेक्टर की कंपनियों
को स्टॉल लगाने के लिए रजत और कांस्य पदक की श्रेणी में भी सम्मानित किया गया।


मेले का आयोजन शानदार रहा। 14 दिनों में करीब 12 लाख लोग मेले में आए। हमारी उम्मीद 10
लाख लोगों के आने की थी। हर श्रेणी में मेले के अंदर अच्छी खरीदारी हुई है।
-विवेकानंद विवेक, जनसंपर्क अधिकारी, आईटीपीओ