-Hapur में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने पहुंचे युवक को अचानक आया heart-attack

हापुड़ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने पहुंचे युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। जिससे वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराई।

-Hapur में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने पहुंचे युवक को अचानक आया heart-attack

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने पहुंचे युवक को हार्टअटैक 

विकास त्यागी हापुड़

हापुड़ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने पहुंचे युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। जिससे वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराई। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद शव लेकर घर चले गए। युवक थाना देहात क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला था


पिता सुंदर लाल ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र योगेश शर्मा मानसिक बीमारी से ग्रस्त था। चिकित्सक के यहां उसका उपचार चल रहा था। जबकि पत्नी की 7 साल पूर्व में मौत हो चुकी है। सोमवार को वह पुत्र को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में पहुंचे थे। पुत्र को कथा में छोड़कर वह घर आ गए। कथा सुनते वक्त अचानक दिल का दौरान पड़ने से पुत्र की तबीयत बिगड़ गई। वहां मौजूद भक्तों ने पुत्र को पानी पिलाया। इसी बीच वह बेहोश हो गया। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुत्र को जिला अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुत्र की शिनाख्त के बाद पुलिस ने उन्हें सूचना दी। जिसके बाद वह परिजन संग अस्पताल पहुंचे।

थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि कथा स्थल पर युवक की हालत बिगड़ी थी। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजन ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया।