सफाई का टेंडर छोड़कर ठेकेदारों द्वारा पोखर से बालू रेत निकलवाये जाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में कयामुद्दीन मेवाती के निवास पर हुई।

सफाई का टेंडर छोड़कर ठेकेदारों द्वारा पोखर से बालू रेत निकलवाये जाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

Yamuna Development Authority 

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में कयामुद्दीन मेवाती के निवास पर हुई। जिसमें यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा जेवर अस्पताल के सामने पोखर की सफाई का टेंडर छोड़कर पोखर की सफाई शुरू कराई गई। पोखर की खुदाई के दौरान बालू रेती निकलनी शीरू हो गई जिसके लालच में ठेकेदार ने पोखर को लगभग 50 से 60 फुट गहरी खुदाई करनी शुरू कर दिया।

कस्बे का गंदा पानी पोखर में जा रहा है जिसके कारण हैडपंप का पानी भी दूषित होने के कारण जेवर निवासियों में रोष पैदा हो गया। जेवर निवासियों ने उपजिलाधिकारी जेवर तथा जेवर कोतवाल व एसीपी जेवर से शिकायत की गई परंतु कोई शुनवाई न होने के कारण भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति से शिकायत की गई। स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने एसीपी जेवर, उपजिलाधिकारी जेवर तथा यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इस विकट समस्या से अवगत कराया।

प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेन्द्र भाटी ने मौके का निरिक्षण कर समस्या का समाधान करने तथा आगे से पोखर से बालू निकालने पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। आज मौके पर जाकर भी जनता जनार्दन के सामने भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने पोखर की खुदाई का मौका मायना भी किया। जिसमें वास्तव में पोखर से बालू निकालने तथा अधिक गहराई तक खुदाई करना पाया गया। जोकि वास्तव में सरासर गलत है।

इस मौके पर प्रमोद शर्मा, विनोद चौधरी, हरेन्द्र चौधरी, महेश चौधरी, रविन्द्र अत्रि, सुहेल गुड्डा और कयामुद्दीन मेवाती समैत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।