स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में एक अवैध हॉस्पिटल तथा एक पैथोलॉजी सील
फिरोजाबाद। दैनिक आज का मुद्दा समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का एक बार फिर जोरदार असर देखने को मिला है। खबर प्रकाशित होते ही स्वास्थ्य ने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह कस्बा खैरगढ़ पहुंचकर अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब
राहुल तिवारी।
स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी
फिरोजाबाद। दैनिक आज का मुद्दा समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का एक बार फिर जोरदार असर देखने को मिला है। खबर प्रकाशित होते ही स्वास्थ्य ने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह कस्बा खैरगढ़ पहुंचकर अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब तथा अवैध हॉस्पिटल पर छापेमारी कर कर एक हॉस्पिटल तथा घर मे चल रही एक पैथोलॉजी को सील कर दिया है।
बताते चलें जिले भर में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी तथा अस्पताल की खबर को दैनिक आज का मुद्दा समाचार पत्र ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होते ही अस्पताल पंजीकरण के नोडल अधिकारी डॉ0 वी0डी0 अग्रवाल ने शुक्रवार सुबह कस्बा खैरगढ़ पहुंचकर छापेमारी कर दी। छापेमारी से कस्बे में हड़कंप मच गया। टीम के पहुँचने की सूचना मिलते ही झोलाछाप दुकान बंद कर भाग गए।
वैध हॉस्पिटल तथा एक पैथोलॉजी सील
नोडल अधिकारी खैरगढ़ मक्खनपुर मार्ग पर बिना पंजीकरण संचालित श्री रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचे जहां कोई मरीज भर्ती नही मिला। नोडल अधिकारी ने मौके पर मौजूद व्यक्ति से अस्पताल पंजीकरण के दस्तावेज मांगे तो उनके द्वारा दस्तावेज नही दिखाए गए जिसके चलते टीम ने श्री रामकृष्ण हॉस्पिटल को सील कर दिया।
वहीं खैरगढ़ कलूपुरा मार्ग पर एक मकान के अंदर अवैध पैथोलॉजी को भी टीम ने सील किया है।
उप चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0 डी 0 ने बताया कि जिले में अवैध पैथोलॉजी तथा हॉस्पिटल को संचालित नही होने दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।