हाईराइज सोसाइटी एल्डिको आमंत्रण सेक्टर-116 एवं सुपरकेप टाउन सेक्टर-74 नोएडा में बनाए गए बूथों का किया निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन बूथों पर सभी सुविधाएं व कानून व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनाए रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा आज हाईराइज सोसाइटी एल्डिको

हाईराइज सोसाइटी एल्डिको आमंत्रण सेक्टर-116 एवं सुपरकेप टाउन सेक्टर-74 नोएडा में बनाए गए बूथों का किया निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन बूथों पर सभी सुविधाएं व कानून व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनाए रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा आज हाईराइज सोसाइटी एल्डिको आमंत्रण सेक्टर-119 एवं सुपरकेप टाउन सेक्टर-74 नोएडा में पहुंचकर बनाये गये मतदान बूथों का निरीक्षण किया गया। 


     जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम हाईराइज सोसाइटी एल्डिको आमंत्रण सेक्टर-119 में पहुंचकर एल्डिको आमंत्रण, गौर ग्रांडेयर, प्रतीक लॉरेल एवं आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारीयों से वार्ता करते हुए सभी को मतदाता की शपथ दिलाई गई एवं 26 अप्रैल 2024 मतदान दिवस पर बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।


      इसके उपरांत जिलाधिकारी  सुपरटेक केप टाउन सेक्टर-74 नोएडा में पहुंच कर बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ से बनाए गए बूथों से संबंधित मतदाता पर्ची के डोर-टू-डोर वितरण के उपरांत संबंधित हाउस पर स्टीकर चस्पा के संबंध में जानकारी ली। 


       उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बूथों सभी मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रखी जाएं एवं आने जाने वाले रास्ते एवं बूथों के अंदर प्रकाश आदि की व्यवस्था को पूर्व में ही सुनिश्चित करा लें। 


      उन्होंने माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गयी सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी मतदान केन्द्रों व बूथों पर लगाई जाएगी, उनके लिए भी बिजली, पानी आदि की समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने मतदान केन्द्रों व बूथों पर साइन बोर्ड, रैंप, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिये, ताकि मतदान के दिन आने वाले मतदाताओं को कोई समस्या न हो। 


       इस अवसर पर डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र, उप जिलाधिकारी दादरी विवेकानंद मिश्र, हाईराइज सोसाइटी के समस्त पदाधिकारीगण, पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित रहे।