सनरेज स्कूल में दादा-दादी का जलवा

अनूपशहर: नगर के सनरेज स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेन्द्र गौड़ और उनकी पत्नी सुधा गौड़ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

सनरेज स्कूल में दादा-दादी का जलवा

सनरेज स्कूल में दादा-दादी का जलवा:बच्चों ने ग्रैंडपेरेंट्स डे पर नृत्य और खेलों से बांधा समां, दादा-दादी भी बने प्रतियोगी 

अनूपशहर: नगर के सनरेज स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेन्द्र गौड़ और उनकी पत्नी सुधा गौड़ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।प्ले ग्रुप से यूकेजी तक के बच्चों के दादा-दादी ने कार्यक्रम में उत्साह से हिस्सा लिया। नर्सरी की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने अपने दादा-दादी के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं,

जिनमें श्रेष्ठ के दादाजी और अवयांश व यशिका की दादी जी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक से छह तक के विद्यार्थियों ने नृत्य और नाटक के माध्यम से परिवार में एकजुटता का संदेश दिया।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि परिवार के बुजुर्ग बच्चों में नैतिक मूल्यों के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या और प्रबंधक पुनीत जैन ने भी बच्चों के जीवन में दादा-दादी के महत्व पर प्रकाश डाला।