चारधाम: चार मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
उत्तराखंड के चार धामों में से एक श्री बदरीनाथ धाम केकपाट इस वर्ष वैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी, पुष्य नक्षत्र में 04 मई (रविवार) को प्रातः 6 बजेखुलेंगे।
चारधाम: चार मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
उत्तराखंड के चार धामों में से एक श्री बदरीनाथ धाम केकपाट इस वर्ष वैशाख मास शुक्ल पक्ष सप्तमी, पुष्य नक्षत्र में 04 मई (रविवार) को प्रातः 6 बजेखुलेंगे। तेलकलश गाडू घड़ा यात्रा 22 अप्रैल मंगलवार को नरेंद्र नगर राजदरबार से शुरू होगी।
रविवार को बसंत पंचमी पर्व पर नरेंद्र नगर राजदरबार में पंचांग गणना के बाद श्री बदरीनाथ धाम केकपाट खुलने की तिथि तय हुई। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः साढ़े दस बजे राजमहल में पूजाअर्चना और समारोह से हुई, जिसमें श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने गाडू घड़ा तेल कलशराजमहल के सुपुर्द किया।
महाराजा मनुजयेंद्र शाह, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अधिकारियों और डिमरी पंचायत कीउपस्थिति में राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना और राजा की जन्मपत्री वाचन केपश्चात बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। महाराजा मनुजयेंद्र शाह की ओर सेकपाट खुलने की तिथि की घोषणा होते ही राजमहल जय बदरीविशाल के उदघोष से गुंजायमान होगया।बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बतायाकि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है।
मंदिर समिति अधिक तत्परता से बदरीनाथधाम और केदारनाथ धाम यात्रा तैयारियों व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने में जुटी है। शिवरात्रि परश्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित हो जाएगी।उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन से समन्वयकर आगामी यात्रा तैयारियां की जा रही है। शीघ्र हीमंदिर समिति अधिकारियों का दल बदरी-केदार जाएगा और यात्रा पूर्व तैयारियों का खाका तैयारकरेगा।
यात्रा को देखते हुए मंदिर समिति के विश्रामगृहों में मेंटनेंस कार्य जनवरी माह से शुरू हो चुकेहैं।