बुलंदशहर बड़ा हादसा शादी का सामान जलकर हुआ ख़ाक

बुलंदशहर के भड़काउं में शार्ट सर्किट की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें पूरे घर के साथ साथ दो लड़कियों की शादी के लिए इकठ्ठा की हुआ जेवर और शादी में दिए जाने वाला दान दहेज का सामान भी जलकर राख बन गया।

बुलंदशहर बड़ा हादसा शादी का सामान जलकर हुआ ख़ाक

शार्ट सर्किट की वजह से एक बड़ा हादसा शादी का सामान जलकर हुआ ख़ाक

बुलंदशहर के भड़काउं में शार्ट सर्किट की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें पूरे घर के साथ साथ दो लड़कियों की शादी के लिए इकठ्ठा की हुआ जेवर और शादी में दिए जाने वाला दान दहेज का सामान भी जलकर राख बन गया। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर ज़िलें के गांव भड़काउं में शरीफ अपने परिवार के साथ रहते है मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है,

शरीफ ने अपनी दो बेटियों की शादी तय कर दी है जिसके लिए वो दिन रात मेहनत करके शादी की तैयारियों में जुटे है इसी सिलसिले में वो शादी में दिए जाने वाले सामान को खरीद कर इकठ्ठा कर रहे है ,घरेलू सामान के साथ साथ सोने और चांदी के ज़ेवर भी बनवाकर लाये लेकिन उनको क्या पता था कि क़ुदरत को कुछ और ही मंज़ूर था बीती रात अचानक हुए शार्ट सर्किट से घर के एक हिस्से में आग लग गयी आग ने घर में ही रखे रजाई बिस्तर को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरा घर आग के शोलों में तब्दील हो गया

आसपास के लोगों ने जैसे तैसे करके घर के लोगों को बाहर निकाला और आग को बुझाने की कोशिश करने लग गए लेकिन जबत क तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। हादसे में किसी ने हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन शरीफ और उनके परिवार वालों को बेटियों की शादी की चिंता सता रही है ।

शरीफ कहते है कि इस आग में उनका अबकुछ जलकर बर्बाद हो गया अब सरकार कुछ मदद करें तो बेटियां इज़्ज़त से ससुराल जाएंगी इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राफे खान भी पहुंचे पर मदद का पूरा आश्वासन दिया, अब एक बाप अपनी बेटियों के लिए मदद की गुहार लगा रहा है देखना होगा

कि इस बाप की पुकार सूबे मुखिया या किसी ओर आला अधिकारी तक पहुंच पाती है या नही।