गाजियाबाद में युवकों की दबंगई

गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के मंगल चौक पर दुकानदार के खाना देने से मना करने पर कुछ लोगों ने मारपीट कर धमकी देकर दूसरे दिन दुकान में आग लगा दी।

गाजियाबाद में युवकों की  दबंगई

गाजियाबाद में युवकों की दबंगई, खाना देने से मना किया तो दुकान में लगा दी आग

गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के मंगल चौक पर दुकानदार के खाना देने से मना करने पर कुछ लोगों ने मारपीट कर धमकी देकर दूसरे दिन दुकान में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। अरविन्द कुमार ने दर्ज एफआईआर में बताया कि मंगल बाजार चौक पर दुकान है। मध्य रात्रि करीब 1ः00 आशु त्यागी नामक व्यक्ति उनके यहां आया। उनसे खाना देने के लिए कहा। मुझसे खाना मां रहा था। उन्होंने खाना देने से मना कर दिया तो आरोपित ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। दुकान में आग लगाने की धमकी देकर चला गया।

दूसरे दिन उन्हें जानकारी हुई कि उनकी दुकान में आग लग गई। उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पर अग्निशमनकर भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसमें उनकी पूरी दुकान जल गई। उन्होंने आशु त्यागी पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Read this also:-यूपी में अधिकारियों पर ट्रांसफर की गाज गिरना जारी