Dadri में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में माय भारत के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
Dadri में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में माय भारत के अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र गौतम बुद्ध नगर युवा कार्यक्रम खेल विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह के नेतृत्व में महाराजा नैन सिंह इंटर कॉलेज कचैडा वारसाबाद दादरी में आज स्वच्छता जागरूकता पर रंगोली, खेल प्रतियोगिता एवं टोपी और शर्ट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी पूर्व ग्राम प्रधान मनोज नागर एवं पूर्व एनवाईसी नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य महाराजा नैन सिंह इंटर कॉलेज रेखा यादव, बालचंद नागर, जिला खेल सचिव सुनील दुजाना, कुमारी नैंसी, गौरव, नरेंद्र, परवीन आदि उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि के विषय में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न स्तरों पर युवाओं को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित एवं जागरूक करना एवं स्वच्छता का महत्व बताया गया तथा पूरे सप्ताह में आयोजित किए गए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी की गई । इसके बाद ELP कार्यक्रम की जानकारी दी गई,
जिसमें संयुक्त जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा में 07 अक्टूबर से 07 नवंबर 2024 तक आरंभ किया जाएगा साथ ही सभी युवाओं को टोपी और शर्ट का वितरण किया गया कार्यक्रम के उपरांत सभी युवाओं द्वारा कॉलेज के अंदर एवं पूरे गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया तथा युवाओं द्वारा रैली निकाली गई।
आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश शर्मा द्वारा किया गया।