Ghaziabad से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला युवती के साथ उसके मुंहबोले पिता ने एक साल तक किया Rape

गाजियाबाद। गाजियाबाद से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक युवती के साथ उसके मुंहबोले पिता (जीजा ) ने एक साल तक रेप किया है।

Ghaziabad से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला  युवती के साथ उसके मुंहबोले पिता  ने एक साल तक किया Rape

गाजियाबाद से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक युवती के साथ उसके मुंहबोले पिता (जीजा ) ने एक साल तक रेप किया है। यहीं नहीं जब उसने अपनी बहन को इस घिनौनी हरकत के बारे में बताया तो उसने भी पीड़िता को चुप करा दिया। एक साल पुरानी घटना में मसूरी पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के माता-पिता का देहांत हो चुका है। लेकिन उसे नहीं पता था कि जिस इंसान को वह पिता का दर्जा दे रही है वही उसकी इज्जत लूट लेगा। 

पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। पांच भाई-बहनों में उसकी बड़ी बहन वर्ष 2018 से पीएंड टी कॉलोनी राजनगर के सुमेधा टावर में रहने वाले डॉ. प्रमोद कुमार बंसल के यहां नौकरी करती है। इस दौरान उसकी बहन और डॉ. प्रमोद में नजदीकी हो गई। बहन ने कहा कि डॉ. प्रमोद परिवार का खर्च चलाएंगे और परिवार में पिता की भूमिका निभाएंगे। युवती का कहना है

कि अनाथ होने के कारण सभी भाई-बहनों ने उन्हें पिता मान लिया और डैडी कहकर संबोधित करने लगे। डॉ. प्रमोद परिवार का खर्च उठाते थे और घुमाने भी ले जाते थे। युवती का कहना है कि 12 अप्रैल 2023 की शाम करीब छह बजे बड़ी बहन उसे गांव मटियाला में स्थित डॉ. प्रमोद के फार्म हाउस में ले गई। वहां डॉ. प्रमोद पहले से शराब पी रहा था। बहन ने उसे अंदर भेज दिया तो वह वहां गाने सुनने लगी। 

युवती का आरोप है कि इसी दौरान डॉ. प्रमोद बंसल अंदर आया और दरवाजा बंद कर लिया और प्यार करने की बात कहते हुए उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने उसे दबोच लिया और दुष्कर्म किया। युवती का कहना है कि वह रोती रही, लेकिन डॉ. प्रमोद बंसल नहीं माना। उसने बहन को बात बताई तो वह उसे घर ले गई। बहन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने चाचा-चाची से बताने के लिए कहा। इस पर बहन ने बेईज्जती का हवाला देते हुए चुप रहने का दबाव डाला।

पुलिस पर एक साल तक टरकाने का आरोप युवती का कहना है कि उसने सिहानी गेट थाने की नासिरपुर चौची में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा पता लगने पर डॉ. प्रमोद ने उसके छोटे भाई की हत्या करने की धमकी दी। इसके बाद उसने सिहानी गेट थाने में शिकायत दी लेकिन वहां से पुलिस उसे मसूरी थाने ले आई। मसूरी पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उल्टे उसपर पैसा ऐंठऐं ने के लिए रेप का झूठा झू केस बनाने का आरोप लगाया।

शक-हारकर युवती ने पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई, तब जाकर मसूरी पुलिस ने केस दर्ज किया।