Greater Noida Authority भूमाफियाओं पर चला बाबा का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम खेड़ी, सुनपुरा और हैबतपुर मेंजमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की है।

Greater Noida Authority भूमाफियाओं पर चला बाबा का बुलडोजर

भूमाफियाओं पर चला बाबा का बुलडोजर

Greater Noida,  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम खेड़ी, सुनपुरा और हैबतपुर मेंजमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने तीनों गांव में करीब 25,000 वर्गमीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमारने अधिसूचित एरिया में जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिएहैं। परियोजना विभाग के वर्क सर्कल एक और दो की टीम ने शनिवार को इन दोनों गांव की जमीनपर अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ढहा दिया।


कहां पर कितनी जमीन को करवाया खाली


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार केनेतृत्व में वर्क सर्कल दो की टीम ने ग्राम खेड़ी के खसरा संख्या-126,127,128,129,138 और सुनपुराके खसरा संख्या 590, 592, 593, 594 पर लगभग 5000 वर्ग मीटर जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन मुक्त करा ली है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए आंकी गई है।


तीन घंटे चली कार्रवाई


इसी तरह वर्क सर्किल एक की टीम ने हैबतपुर के डूब क्षेत्र (खसरा संख्या 72, 73 और 74 ) कीलगभग 20,000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण केसुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में लगभग 3 घंटे चली। इस कार्रवाई के लिए पांच जेसीबी और दो डंफरोंका इस्तेमाल किया गया। एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने चेतावनी दी है कि अनुचित एरिया में अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।