Lucknow दंपती को एक गाड़ी ने मारी टक्कर -दूसरी ने रौंदा

लखनऊ। दुबग्गा के आईआईएम रोड पावर हाउस चौराहे के पास बृहस्पतिवार रात टैक्सी से पैदल उतरकर सड़क पार कर रहे पति-पत्नी को कार ने टक्कर मार दी।

Lucknow दंपती को एक गाड़ी ने मारी टक्कर -दूसरी ने रौंदा

Lucknow दंपती को एक गाड़ी ने मारी टक्कर, दूसरी ने रौंदा

लखनऊ। दुबग्गा के आईआईएम रोड पावर हाउस चौराहे के पास बृहस्पतिवार रात टैक्सी से पैदल उतरकर सड़क पार कर रहे पति-पत्नी को कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों उछल कर रोड के दूसरी तरफ जा गिरे और सामने से आ रही दूसरी गाड़ी ने दोनों को रौंद दिया। हादसे से नाराज लोगों ने आईआईएम रोड जाम कर हंगामा कर पुलिस पर पथराव किया और बोतलें भी फेंकी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया।

सीतापुर के रामकोट शिवपुरी गांव निवासी राम सहाय (55) पत्नी सरला देवी (48) बृहस्पतिवार शाम को दुबग्गा स्थित बरावन खुर्द किराए पर रहने वाली बेटी सरिता से मिलने आ रहे थे। रात करीब आठ बजे दोनों पावर हाउस चौराहे के पास टैक्सी से उतरकर पैदल सड़क पार कर रहे थे। भितौली की तरफ से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी। दंपती उछलकर दूसरी तरफ जा गिरे। दूसरी साइड से आ रही गाड़ी ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों को ट्रॉमा भेज दिया, वहां से दोनों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेजे गए।

दंपती की मौत की सूचना पर उनकी बेटी व ग्रामीण पहुंच गए। यहां आरोपी वाहन चालकों की गिरफ्तारी की मांग कर हंगामा व प्रदर्शन शुरु कर दिया। लोगों ने पहले आईआईएम रोड की एक साइड को जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर वे सुनने को तैयार नहीं हुए। कुछ देर बाद लोगों ने आईआईएम रोड की दूसरी साइड भी जाम कर दी। इससे दोनों साइड पर जाम लग गया। इस पर आसपास के थानों की फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को रोड से किनारे किया, तभी कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मी जान बचाकर भागने लगे, तभी उपद्रवियों ने पुलिस पर बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। इससे आईआईएम रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और पुलिस को ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा।

लोगों को मौके से गाड़ी में लगने वाला भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के एक नेता का झंडा मिला। आरोप है कि उनकी गाड़ी से दंपती का एक्सीडेंट हुआ था। हादसे के बाद वह गाड़ी लेकर भाग गए। एसीपी काकोरी शकील अहमद का कहना है कि दंपती के बेटे विजय की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल हंगामा व पथराव करने वालों को भी चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।दंपती की बेटी सरिता के पति बाबूराम कंपनी में परचून की दुकान चलाता है।

माता-पिता की मौत की खबर सुनकर बेटी सरिता बेसुध हो गई। वह एक ही बात कह रही थी कि भारतीय किसान मजदूर यूनियन का झंडा लगी गाड़ी के चालक को पुलिस गिरफ्तार करे।

Read this also:-कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के उपर बिजली का तार टूटकर से गिरने से हादसा