स्ट्रीट पोल में लगे टूटे बॉक्स-खुले तार दे रहे हादसों को न्योता
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्गों और सेक्टरों के स्ट्रीट लाइटों के पोल में लगे टूटे बॉक्स और खुले तार हादसों को न्योता दे रहे हैं। इनकी चपेट में आकर मवेशी, अन्य जीव या लोगों को करंट लगने की आशंका रहती है।
स्ट्रीट पोल में लगे टूटे बॉक्स-खुले तार दे रहे हादसों को न्योता
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्गों और सेक्टरों के स्ट्रीट लाइटों के पोल में लगे टूटे बॉक्स और खुले तार हादसों को न्योता दे रहे हैं। इनकी चपेट में आकर मवेशी, अन्य जीव या लोगों को करंट लगने की आशंका रहती है। लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
शहर के कासना से सूरजपुर को जाने वाला मुख्य मार्ग, परी चौक से नॉलेज पार्क को जाने वाला मार्ग, 130 मीटर रोड के अलावा, सेक्टर बीटा-वन, सेक्टर बीटा-2, सेक्टर गामा-वन, सेक्टर डेल्टा-वन, सेक्टर अल्फा-वन, सेक्टर अल्फा-2, सेक्टर ईटा-1, सेक्टर ईटा-2, सेक्टर म्यू-वन, सेक्टर म्यू-2, सेक्टर ज्यू-वन के अलावा शहर के लगभग हर सेक्टर में लगे स्ट्रीट लाइट के पोल के बॉक्स टूटे पड़े हैं। वहीं तार खुले पड़े हुए हैं, जिसके चलते कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लोगों का आरोप है कि कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की जा चुकी है। उसके बाद भी लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
कई बार मवेशी चपेट में आकर मर चुके
शहर के विभिन्न स्थानों पर खुले स्ट्रीट पोल खतरनाक साबित हो रहे हैं। इनकी चपेट में आकर पूर्व में भी कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से सावधानी नहीं बरती जा रही है। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा मवेशियों और लोगों को भुगतान पड़ रहा है।
टेप लगाकर किया काम चलाओ जुगाड़, दोबारा खुले बॉक्स
बिजली के पोल पर लगे खुले बॉक्स में से निकले हुए तार की लगातार शिकायत करने के बाद बरसात के मौसम में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा टेप लगाकर बंद किए गए थे। ये चलताऊ काम की तरह बंद किए गए थे। अब वह टेप खुले बॉक्स से हट चुकी है, जिनमें से तार बाहर निकल रहे हैं।
वर्जन
शहर में जिन भी स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों के बॉक्स टूटे हुए हैं, उनका निरीक्षण कराकर बदलवाने का काम जल्द किया जाएगा। वहीं, जिन भी पोलों में खुले तार पड़े हए हैं। उनको भी सही कराने का काम किया जाएगा।