दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने किया जहर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़
मुकेश गुप्ता क्राइम रिपोर्टर आप बाजार से पैकेट बंद मसाले खरीद कर खा रहे हैं तो हो जाएं सावधान
मुकेश गुप्ता क्राइम रिपोर्टर
मिलावट खोर आपकी जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़
मसाले के नाम पर मिलावट खोर बेच रहे हैं बाजार में जहर
सड़ा चावल, सड़ा नारियल, लकड़ी का बुरादा और एसिड से बनाते थे मसाले... दिल्ली में 15 टन नकली माल जब्त, 3 दबोचे गए
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करावल नगर से 15 टन मिलावटी मसाले और कच्चा माल बरामद किया है. आरोपी खारी बावली, सदर बाजार, लोनी के अलावा पूरे एनसीआर और अन्य राज्यों में मिलावटी मसालों की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस की सूचना पर फूड सेफ्टी विभाग ने मसालों के सैंपल लिए हैं.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करावल नगर में दो ऐसी फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है, जहां सड़े हुए चावल, लकड़ी के बुरादे और केमिकल से मिलावटी मसाले तैयार किए जा रहे थे. ये दोनों ही फैक्ट्रियां दिल्ली के करावल नगर में हैं. इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने करावल नगर से 15 टन मिलावटी मसाले और कच्चा माल बरामद किया है. आरोपी खारी बावली, सदर बाजार, लोनी के अलावा पूरे एनसीआर और अन्य राज्यों में मिलावटी मसालों की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस की सूचना पर फूड सेफ्टी विभाग ने मसालों के सैंपल लिए हैं.
आरोपियों की पहचान करावल नगर के ही दिलीप सिंह उर्फ बंटी (46), मुस्तफाबाद के सरफराज (32) और लोनी के खुर्शीद मलिक (42) के तौर पर हुई है.